Earthquake Uttarkashi: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में भूकंप के झटके
उत्तरकाशी/मुख्यधारा
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में देर रात में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे पहले पौड़ी जिले और बागेश्वर में 2 फरवरी को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उत्तराखंड में एक सप्ताह के बाद दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले में भूकंप का पहला झटका रात्रि 12:40 बजे पर महसूस किया गया। अभी लोगों की धड़कन सामान्य भी नहीं हुई थी कि एक बार फिर से 12:45 बजे झटका महसूस किये गये। यही नहीं लोगों की धड़कनें तब और तेज हो गई जब 1:01 बजे लगातार तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किये गये।
यह भी पढ़ें: गुड न्यूज Uttarakhand: प्रदेश को जल्द मिलेंगे 824 ANM : डॉ. आर. राजेश कुमार
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के मुताबिक रात्रि 12ः45 बजे महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.5 मापी गई। भूकंप का केंद्र तहसील भटवाड़ी के सिरोर के जंगल में कहीं बताया जा रहा है। हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: UKPSC की इस परीक्षा में नकल करने वालों की सूची जारी
बताते चलें कि उत्तराखंड का उत्तरकाशी जनपद भूकंप के लिहाज से अत्यंत संवेदनशील है। यहां पूर्व में विनाशकारी भूकंप आए हैं। जिस कारण भूकंप के हल्के झटके भी महसूस किए जाने से स्थानीय निवासी खौफजदा हो जाते हैं और अपने घरों से बाहर निकल जाते हैं।
बताते चलें कि 2 फरवरी को पौड़ी जिले और बागेश्वर जनपद में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस प्रकार एक सप्ताह में राज्य में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।