Header banner

जसपुर (Jaspur Insident) : UP Police की दबिश के दौरान चली गोली, ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी की मौत, 10-12 अज्ञात लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज

admin
Screenshot 20221013 000949 Gallery

ऊधमसिंहनगर/मुख्यधारा

ऊधमसिंहनगर के जसपुर क्षेत्र से इस वक्त बड़ी खबर(Jaspur Insident) सामने आ रही है, जहां एक इनामी खनन माफिया का पीछा करने आए मुरादाबाद पुलिस  और अचानक एक घर की छत में घुस गए। ग्रामीणों ने पूछताछ की तो उन्होने पिस्टल निकाल ली। इस पर वहां बवाल हो गया।इस बीच यूपी पुलिस ने फायर झोंक दिया, जिससे जसपुर के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की मौत हो गई, जबकि 3 पुलिसकर्मी भी इस दौरान घायल हो गए। इस घटना के बाद क्षेत्र में बवाल हो गया और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खनन माफिया जफर का मुरादाबाद पुलिस पीछा कर रही थी। इस बीच वह उत्तराखंड का बॉर्डर पार करते हुए जसपुर क्षेत्र में प्रवेश कर गया। जिसके पीछे पीछे पुलिस भी पहुंच गई।

बताया जा रहा है कि जफर पर 50 हज़ार का इनाम रखा गया है। 10-12  लोगों की यूपी पुलिस टीम सिविल ड्रेस में थी। वह अचानक भरतपुर गांव के एक घर की छत पर पहुंच गए व पूछताछ करने लगे। जहां पिस्टल देख स्थानीय लोग भड़क गए। इस पर पुलिस ने  फायर कर दिया। इस दौरान भरतपुर गांव में पुलिस की गोली जसपुर के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर पर लग गई। इस पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Screenshot 20221013 074733 Facebook

वहीं इस दौरान इंस्पेक्टर ठाकुरद्वारा सहित 3 पुलिसकर्मी भी घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी की मौत के बाद (Jaspur Insident) बवाल हो गया और गुस्साए ग्रामीणों ने चार पुलिसकर्मियों को पकड़ कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।

सूचना पर मुरादाबाद रेंज के डीआईजी शलभ माथुर, एसएसपी हेमंत कुटियाल, एसपीआरए संदीप मीणा तत्काल मौके पहुंचे और जनपद के कई थानों की पुलिस बल के साथ ही रिजर्व पुलिस फोर्स भी बुलाई गई।

FB IMG 1665627460274

मौके पर भारी संख्या में आक्रोशित क्षेत्रवासी मौजूद हैं। वह उक्त पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस अधिकारी ग्रामीणों को समझा रहे हैं। देर रात्रि ज्येष्ठ प्रमुख गुरताज भुल्लर की तहरीर पर कांडा थाना पुलिस द्वारा 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 302 व अन्य धाराओं में मुकदमा कर दिया गया है।

 तहरीर के अंश

“कुंडा थाना पुलिस को दी तहरीर में भरतपुर निवासी गुरताज ने कहा है कि 12 अक्तूबर की शाम करीब साढ़े छह बजे उनके घर दो गाड़ियों से 10-12 लोग पहुंचे। उनमें से कई व्यक्तियों के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। आते ही गालियां देते हुए बोले कि वे ठाकुरद्वारा पुलिस के लोग हैं। उन्हें एक आदमी की तलाश है। इस पर उसने कहा कि अगर आप लोग पुलिस कर्मी हो तो हमारे कुंडा थाने की पुलिस को बुला लो और तलाशी ले लो। ज्येष्ठ उपप्रमुख के रूप में परिचय देने पर वह उनके साथ गालीगलौज करते हुए दुमंजिलों के कमरों में घुस गए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। उनकी पत्नी गुरजीत कौर को सीने में गोली लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन व आसपास के लोग वहां आ गए। लोगों ने उनमें से चार व्यक्तियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिस व्यक्ति ने उनकी पत्नी को गोली मारी थी, छीनाझपटी में उसका पिस्टल भी मौके पर गिर गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उनकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया।”

एसपी चंद्रमोहन ने बताया कि तहरीर पर एक राय होकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

वहीं इस हत्याकांड मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की घोर लापरवाही सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उधम सिंह नगर पुलिस को उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से दबिश की कोई सूचना नहीं दी गई थी। इसके अलावा पुलिस सिविल ड्रेस में थी और हथियार के साथ थी। ऐसे में ग्रामीणों का भयभीत होना स्वाभाविक था।

इस संबंध में मुरादाबाद के एसएसपी हेमंत कुटियाल का कहना है की यूपी की इनामी डंपर चालक के कुंडा थाने में छिपे होने की सूचना पर टीम ने दबिश दी थी दबिश के दौरान हुई फायरिंग में 5 जवान भी घायल हुए हैं।

एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी के अनुसार ग्रामीणों से सूचना मिली है कि कुंडा क्षेत्र में यूपी पुलिस ने दबिश दी है। इस संबंध में यूपी पुलिस की तरफ से कोई सूचना नहीं दी गई। घटना में एक महिला की मौत हो गई इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Next Post

करवा चौथ विशेष (Karwa Chauth) : सुहागिनों का कठोर व्रत : पति की दीर्घायु और सुख समृद्धि के साथ अखंड सौभाग्यवती का मिलता है आशीर्वाद

Karwa Chauth : सुहागिनों का कठोर व्रत : पति की दीर्घायु और सुख समृद्धि के साथ अखंड सौभाग्यवती का मिलता है आशीर्वाद शंभू नाथ गौतम करवा चौथ(Karwa Chauth) का पर्व इस बार गुरुवार 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा। सुहागिन महिलाओं […]
IMG 20221013 WA0007

यह भी पढ़े