निर्वाचन आयोग (Election Commission) आज चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का करेगा एलान, जम्मू-कश्मीर समेत यहां होगा मतदान

admin
n 1 2

निर्वाचन आयोग (Election Commission) आज चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का करेगा एलान, जम्मू-कश्मीर समेत यहां होगा मतदान

मुख्यधारा डेस्क

लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर केंद्रीय निर्वाचन आयोग एक्टिव हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार आज शुक्रवार दोपहर बाद करीब तीन बजे चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान करने जा रहे हैं। इन चारों राज्यों में सबसे खास जम्मू कश्मीर के चुनाव को लेकर भाजपा, कांग्रेस में तमाम राजनीतिक दलों की निगाहें भी लगी हुई है।

n 1

जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव होगा। वहीं हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में भी चुनाव होने हैं। पिछले दोनों मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार जम्मू कश्मीर का दौरा किया था। उसके बाद 14 अगस्त को राजीव कुमार ने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी महत्वपूर्ण बैठक की। पिछले कुछ समय से जम्मू कश्मीर में हो रहे आतंकी हमलों को देखते हुए आशंका जताई जा रही थी कि ऐसे हालात में क्या वहां चुनाव होने चाहिए? इसके जवाब में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर में कोई भी ताकत चुनाव टालने के बारे में सोच भी नहीं सकती है। चुनाव प्रक्रिया में करीब 40 दिन का वक्त चाहिए होता है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सितंबर-अक्टूबर तक इलेक्शन हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : मुठभेड़ में शहीद हुए कैप्टन दीपक सिंह का पार्थिव जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा, राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने अर्पित किया पुष्प चक्र

जम्मू कश्मीर में करीब 10 साल बाद 90 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होंगे। हरियाणा में 90 सीटों वाली विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर को पूरा होने वाला है। पिछली बार 2019 में हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनाव 21 अक्टूबर को एक साथ कराए गए थे और रिजल्ट भी 24 अक्टूबर को एक साथ आया था। झारखंड की 81 सदस्यों वाली विधानसभा में 2019 में चुनाव हुए थे। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गठबंधन के साथ सरकार बनाई। 81 सदस्यों वाली झारखंड विधानसभा में बहुमत के लिए 43 विधायकों की जरूरत होती है।

गठबंधन के पास 48 विधायक हैं। झामुमो के 29, कांग्रेस के 17, राजद का एक और सीपीआई एमएल का एक विधायक है। हेमंत सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री बने। 31 जनवरी को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन जमीन घोटाले में गिरफ्तार हुए। गिरफ्तारी से पहले उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। उनकी जगह चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया गया।

यह भी पढ़ें : श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

28 जून को झारखंड हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन को जमानत दी थी। इसके बाद चंपई सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दिया था। 4 जुलाई को हेमंत ने तीसरी बार झारखंड के सीएम पद की शपथ ली थी। बता दें कि 11 दिसंबर 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर 2024 तक विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश दिया था। कोर्ट का ये निर्देश जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसले का हिस्सा था।

Next Post

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री की घोषणा के 14 साल बाद भी नहीं हो पाया 4 नए जिलों का गठन

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री की घोषणा के 14 साल बाद भी नहीं हो पाया 4 नए जिलों का गठन उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री, पौड़ी में कोटद्वार, अल्मोड़ा में रानीखेत और पिथौरागढ़ में डीडीहाट को नया जिला बनाने की हुई थी घोषणा डॉ. […]
u 1 1

यह भी पढ़े