government_banner_ad अवैध रूप से लीसा ले जा रहे ट्रक को पश्चिमी पिंडर रेंज के वन कर्मियों ने किया जब्त, अंधेरे में ट्रक चालक फरार, मुकदमा दर्ज - Mukhyadhara

अवैध रूप से लीसा ले जा रहे ट्रक को पश्चिमी पिंडर रेंज के वन कर्मियों ने किया जब्त, अंधेरे में ट्रक चालक फरार, मुकदमा दर्ज

admin
g 1 5

अवैध रूप से लीसा ले जा रहे ट्रक को पश्चिमी पिंडर रेंज के वन कर्मियों ने किया जब्त, अंधेरे में ट्रक चालक फरार, मुकदमा दर्ज

गोपेश्वर/मुख्यधारा

बहुमूल्य वन उत्पाद वाली सामग्री पर तस्करी करने वालों की नजर हमेशा लगी रहती है। यह तस्कर कई बार वन कर्मियों के शिकंजे में आ जाते हैं जबकि कई बार ये भागने में भी सफल हो जाते हैं। ऐसा ही वन उपज तस्करी से जुड़ा एक मामला बद्रीनाथ वानप्रभा के अंतर्गत पश्चिमी पिंडर रेंज नारायणबगड़ में सामने आया है, जहां पश्चिमी पिंडर रेंज, नारायणबगड़ के वन क्षेत्रधिकारी अखिलेश भट्ट के नेतृत्व में अवैध रूप से लीसे के टिन ले जा रहे एक ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

g 1 4

यह भी पढ़ें : SGRR विश्वविद्यालय में ई-रिसोर्स ओरिएन्टेशन कार्यशाला आयोजित

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभागीय वनाधिकारी, बद्रीनाथ वन प्रभाग, गोपेश्वर के निर्देशन में वन उत्पादों की अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 6 अक्टूबर 2024 की सुबह समय लगभग 4:45 बजे चेकिंग के दौरान पश्चिमी पिंडर रेंज, नारायणबगड़, वन विभाग की टीम द्वारा आमसौड़ के पास से एक ट्रक संख्या UK 18CA 3685 को रोककर तलाशी ली गयी, जिसमें अवैध लीसा से भरे 50 टिन अवैध रूप से अभिवहन किये जा रहे थे। ट्रक चालक अँधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला, जिसकी तलाश की जा रही है।

उक्त ट्रक संख्या UK18 CA 3685 को अवैध लीसा समेत पश्चिमी पिंडर रेंज, नारायणबगड़ द्वारा जब्त कर लिया गया है एवं मामले में वन अपराध मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें : द्वारीखाल : दिउसा और तिमली गांव को मॉडल गांव (Model village) के रूप में होंगे विकसित : सीडीओ

टीम के सदस्य
1. अखिलेश भट्ट, वन क्षेत्रधिकारी, पश्चिमी पिंडर रेंज, नारायणबगड़
2. प्रेम चंद, वन आरक्षी
3. बलवंत सिंह खत्री, वन दरोगा
4. मोहन सिंह, वन आरक्षी
5. किशोर कुमार सिंह, वन आरक्षी
6. ललित तिवारी, वन आरक्षी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नोबेल प्राइज : दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलने की हुई शुरुआत, चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल प्राइज विक्टर एम्ब्रोस और गेरी रुवकुन को दिया जाएगा

नोबेल प्राइज : दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलने की हुई शुरुआत, चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल प्राइज विक्टर एम्ब्रोस और गेरी रुवकुन को दिया जाएगा मुख्यधारा डेस्क दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित और बड़ा पुरस्कार नोबेल मिलने की आज से […]
m 1 1

यह भी पढ़े