उत्तराखंड में हलचलें तेज : पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत (Trivendra Rawat) की जेपी नड्डा फिर पीएम मोदी से आज हुई मुलाकात दे रही बड़ा संकेत - Mukhyadhara

उत्तराखंड में हलचलें तेज : पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत (Trivendra Rawat) की जेपी नड्डा फिर पीएम मोदी से आज हुई मुलाकात दे रही बड़ा संकेत

admin
IMG 20220908 WA0042

शंभू नाथ गौतम

उत्तराखंड में कई दिनों से यूकेएसएसएससी और विधानसभा में हुई भर्ती को लेकर सियासी हलचल बढ़ी हुई है। इन दोनों भर्तियों में हुई धांधली को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Rawat) आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। खास तौर पर विधानसभा में हुई भर्तियों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रावत अपनी ही सरकार पर सवाल उठा रहे हैं।

विधानसभा में भर्ती को लेकर पिछले दिनों त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Rawat) और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी आमने-सामने आ गए थे। बताया जा रहा है कि प्रेमचंद अग्रवाल भी दिल्ली तलब किए गए हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी 3 दिनों से दिल्ली में डेरा डाल रखा है।

बुधवार को उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। उसके बाद भाजपा के मीडिया प्रभारी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और संगठन नेताओं से मुलाकात की। ‌ लेकिन आज त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात के बाद सरगर्मियां तेज हो गई हैं।

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद उत्साहित पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Rawat) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर की। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लिखा, ‘करोड़ों देशवासियों और कार्यकर्ताओं के लाड़ले, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, देश के यशस्वी प्रधानसेवक आदरणीय नरेंद्र मोदी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट हुई। इस दौरान उनका आत्मीय मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। आपसे मिलकर सदैव नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है।

साथ ही उन्होंने लिखा ‘इस दौरान हिमालयी राज्यों के विकास, पर्यावरण संरक्षण, रोजगार संबंधी चर्चा हुई। आत्मीय मार्गदर्शन करने के लिए हार्दिक धन्यवाद आदरणीय प्रधानमंत्री जी।

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह की इस पोस्ट के बाद दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

दिल्ली में त्रिवेंद्र सिंह रावत की मुलाकात के बाद संभावित तीन कारण निकल कर सामने आ रहे हैं :-

  • पहला, उत्तराखंड में धामी सरकार में कोई बड़ा विकेट गिरने वाला है।
  • दूसरा, उत्तराखंड भर्तियों में हुए घोटाले को लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा हाईकमान को पूरे मामले की जानकारी दी और रिपोर्ट सौंपी है।
  • तीसरा, यह भी हो सकता है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत को कोई बड़ी जिम्मेदारी भी मिल सकती हैं।

फिलहाल त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Rawat) की दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा समेत तमाम दिग्गज नेताओं से मुलाकात के बाद उत्तराखंड में धड़कन बढ़ा दी है। ‌

Next Post

मेहमाननवाजी से हुईं खुश : एयरपोर्ट पर स्वागत करने आए कलाकारों के साथ बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने भी किया डांस

मुख्यधारा डेस्क  आज दोपहर राजस्थान की राजधानी जयपुर के एयरपोर्ट पर अलग नजारा दिखाई दिया। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इन दिनों चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं। इसी कड़ी में पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina) अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन […]
IMG 20220908 WA0045

यह भी पढ़े