देहरादून/मुख्यधारा
बताते चलें कि पिछले दिनों गैरसैंण में विधानसभा सत्र कराने वाले बयान मीडिया की सुर्खियां बने थे। प्रदेश के आम जनमानस की जिज्ञासा भी जगी कि विधानसभा चुनाव से पूर्व गैरसैंण में सत्र आयोजित कर सरकार प्रदेश को कोई बड़ी सौगात दे सकती है, किंतु पहले सत्र की तारीख बदली और फिर यह बात निकलकर आई कि गैरसैंण में इस बार सत्र आयोजित कराना संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसे में जनमानस की जिज्ञासा भी जिज्ञासा बनकर ही रह गई।
अब पूर्व सीएम हरीश रावत एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के बयान को इसलिए भी प्रदेशवासी ज्यादा गंभीरता से नहीं ले रहे हैं कि सत्र आयोजित होने से पूर्व हुई बैठक में विधानसभा अध्यक्ष की उपस्थिति में सत्ता पक्ष सहित नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी मौजूद रहे। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के अनुसार संसदीय कार्यमंत्री बंशीधर भगत व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने सत्र देहरादून में ही कराने की इच्छा जाहिर की है। ऐसे में हरीश रावत का हालिया बयान मात्र सुर्खियां बटोरने के रूप में देखा जा रहा है।
बहरहाल, दो बार तिथियां बदलने के बाद अब आगामी ९ एवं 10 दिसंबर को सत्र देहरादून में आयोजित होने की संभावना है। हालांकि सरकार ने अभी इसका अंतिम निर्णय नहीं लिया है।