गंगा-पूजन : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संगम में लगाई डुबकी, महाकुंभ पहुंचने वालीं देश की दूसरी महामहिम बनीं
मुख्यधारा डेस्क
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजित हुए लगभग एक महीना होने वाला है। अभी तक करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं । अब महाकुंभ में केवल दो विशेष स्नान रह गए हैं । जिसमें एक 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर महास्नान होगा। हालांकि संगम में लाखों लोग हर रोज नहाने के लिए देश-विदेश से आ रहे हैं। इसी घड़ी में आज सोमवार को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी महाकुंभ पहुंचीं । राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर साढ़े 9 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। यहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी ने स्वागत किया। वहां से अरैल पहुंचीं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संगम में डुबकी लगाई। स्नान के बाद गंगा की पूजा और आरती की । इसके बाद अक्षयवट और लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन किया। राष्ट्रपति शाम चार बजे तक प्रयागराज में रहेंगी। राष्ट्रपति मुर्मू शाम पौने छह बजे प्रयागराज से वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगी।
इस दौरान उनकी यात्रा के मार्ग और कार्यक्रम को इस तरह से व्यवस्थित किया गया है कि आम श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।द्रौपदी मुर्मू देश की दूसरी राष्ट्रपति हैं, जो प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने आ रही हैं।
इससे पहले 1954 में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने भी महाकुंभ में स्नान किया था। बता दें कि महाकुंभ का आज 29वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक 43.57 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।
आज सुबह 8 बजे तक 46 लाख लोग स्नान कर चुके हैं। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी परिवार के साथ संगम में डुबकी लगाई। भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। प्रयागराज शहर में जबरदस्त भीड़ है। इसे देखते हुए अरैल घाट से संगम तक बोट बंद की गई है। इसके अलावा, संगम स्टेशन को 14 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है।
रविवार को भी महाकुंभ मेले के मार्गों पर कई किलोमीटर तक यातायात बाधित रहा। आम दिनों में भी अनुमान से अधिक श्रद्धालुओं के महाकुंभ आने से रविवार को प्रयागराज की चारों दिशाओं से आने वाले मार्गों पर कई-कई घंटों का जाम लगा रहा। स्टेशन के बाहर अधिक भीड़ होने से प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन बंद कर दिया गया।
शहर में भारी भीड़ को देखते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार से फंसे हुए श्रद्धालुओं के लिए आपातकालीन व्यवस्था करने को कहा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जाम की स्थिति के संबंध में एक्स’ पर पोस्ट किया, प्रयागराज महाकुंभ में फंसे करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए तुरंत आपातकालीन व्यवस्था की जाए। हर तरफ जाम में भूखे-प्यासे, बेहाल और थके तीर्थयात्रियों को मानवीय दृष्टि से देखा जाए। आम श्रद्धालु क्या इंसान नहीं हैं?
उन्होंने पोस्ट में कहा, प्रयागराज में प्रवेश के लिए लखनऊ की तरफ 30 किलोमीटर पहले से ही नवाबगंज में जाम, रीवा रोड की तरफ से गौहनिया में 16 किलोमीटर पहले से जाम और वाराणसी की तरफ 12 से 15 किलोमीटर के जाम और ट्रेन के इंजन तक में भीड़ के प्रवेश कर जाने के समाचार हर जगह प्रकाशित हो रहे हैं। जनजीवन दूभर हो गया है।
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर और श्वेता माहरा बनेंगे क्लोजिंग सेरेमनी की शान: रेखा आर्या