Header banner

Ram Mandir : अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर में लगाया गया सोने का दरवाजा, प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए तैयारियां अंतिम चरणों में, 22 जनवरी को यूपी में रहेगा अवकाश

admin
r 1 6

Ram Mandir : अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर में लगाया गया सोने का दरवाजा, प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए तैयारियां अंतिम चरणों में, 22 जनवरी को यूपी में रहेगा अवकाश

मुख्यधारा डेस्क

12 दिन बाद 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन समारोह होना है। इस उद्घाटन समारोह दिव्य और भव्य बनाने के लिए भाजपा सरकार पूरा जोर लगाए हुए है। इसके साथ राम मंदिर को पूरा करने के लिए अयोध्या में दिन-रात तैयारियां जारी हैं।

r 1 7

मंगलवार को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के सोने के दरवाजे की पहली तस्वीर सामने आई है। फर्स्ट फ्लोर पर लगा यह दरवाजा करीब 12 फीट ऊंचा और 8 फीट चौड़ा है। आने वाले 3 दिन में सोने के 13 और दरवाजे लगाए जाएंगे। राम मंदिर में कुल 46 दरवाजे लगने हैं। इनमें से 42 पर 100 किलो सोने की परत चढ़ाई जाएगी। सीढ़ियों के पास लगने वाले 4 दरवाजों पर सोने की परत नहीं होगी।

यह भी पढें : आक्रोश : 23 जनवरी को सिंगटाली (Singtali) में होगा चक्काजाम! आगामी लोकसभा चुनाव बहिष्कार की भी बनेगी रणनीति

रामलला का सिंहासन भी सोने का बनाया जाना है, यह काम 15 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। मंदिर का शिखर भी सोने का होगा, लेकिन यह काम बाद में पूरा होगा। भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनकी चरण पादुकाएं भी रखी जाएंगी। ये एक किलो सोने और सात किलो चांदी से बनाई गई हैं।

वहीं दूसरी ओर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 22 जनवरी को श्रीरामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा ‘राष्ट्रीय उत्सव’ है। समारोह से आम जनमानस के भावनात्मक जुड़ाव को देखते हुए 22 जनवरी को प्रदेश की सभी शिक्षण संस्थाओं में अवकाश रहेगा और शराब की दुकानें भी बंद रखी जाएंगी।

सीएम योगी का विमान पहली बार अयोध्या एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। इसके बाद सीएम योगी ने मंगलवार को अयोध्या में श्रीरामलला और हनुमान गढ़ी में दर्शन-पूजन बाद तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

यह भी पढें : दिसंबर और जनवरी में पहाड़ों पर बर्फ और बारिश (snow and rain) न होना चिंताजनक !v

स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्रशासन के अधिकारियों संग तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अयोध्या आ रहे अतिथियों को आतिथ्य प्राप्त होना चाहिए। हर वीवीआईपी के रुकने की जगह पहले ही तय कर लें। मौसम के चलते संभव है कि कुछ अतिथि एक-दो दिन पहले ही आ जाएं, ऐसे में उनके रुकने की बेहतर व्यवस्था हो। प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 8 हजार से ज्यादा मेहमान देश-विदेश से आएंंगे। इसके लिए अयोध्या एयरपोर्ट पर काफी दबाव रहेगा। कमर्शियल फ्लाइट के अलावा करीब 40 से चार्टर्ड प्लेन उतारने की इजाजत मांगी गई है।

उधर, अयोध्या एयरपोर्ट पर मौजूदा समय में आठ शहरों के लिए एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी शुरू हो चुकी है। इन शहरों में लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता अहमदाबाद, चेन्नई और गोवा शामिल हैं।

फिलहाल, इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस जैसी कंपनी अपनी उड़ानें शुरू कर चुकी हैं, जबकि अकासा एयर भी जल्द अयोध्या से अपना ऑपरेशन शुरू करेगी।

यह भी पढें : उत्तरकाशी में मुख्यमंत्री के रोड शो (road show) में सड़कों पर उतरा जनसैलाब

Next Post

उत्तराखंड का प्रमुख मुखौटा नृत्य है हिलजात्रा (Hiljatra)

उत्तराखंड का प्रमुख मुखौटा नृत्य है हिलजात्रा (Hiljatra) डॉ० हरीश चन्द्र अन्डोला हिलजात्रा का शाब्दिक अर्थ कीचड़ का खेल है। हिल का शाब्दिक अर्थ दलदल यानि पानी वाली दलदली भूमि और जात्रा का अर्थ खेल, तमाशा या यात्रा है। जिसका […]
h 1 3

यह भी पढ़े