Header banner

अच्छी खबर: गंभीर रोगियों के बेहतर इलाज के लिए AIIMS ऋषिकेश में निर्मित होगा 150 आईसीयू बेड का अस्पताल

admin
rog

अच्छी खबर: गंभीर रोगियों के बेहतर इलाज के लिए एम्स (AIIMS) ऋषिकेश में निर्मित होगा 150 आईसीयू बेड का अस्पताल
संस्थान का केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के साथ हुआ एमओयू

ऋषिकेश/मुख्यधारा

गंभीर रोगों से ग्रसित मरीजों के बेहतर इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में 150 बेड क्षमता वाले क्रिटिकल केयर अस्पताल भवन के निर्माण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 18 हजार वर्ग मीटर प्लिंथ एरिया में बनने जा रहे इस मिनी क्रिटिकल केयर अस्पताल भवन का निर्माण कार्य केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। इस योजना को लेकर एम्स तथा केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

rog 2

गौरतलब है कि एम्स ऋषिकेश में वर्तमान में 960 बेड का अस्पताल संचालित हो रहा है और यहां दैनिक तौर पर 2500 से 3000 मरीज ओपीडी में विभिन्न विभागों के डॉक्टरों से चिकित्सकीय परामर्श लेने आते हैं। राज्य में सबसे बड़ा स्वास्थ्य संस्थान होने के नाते यहां इलाज हेतु भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। खासकर गंभीर मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एम्स की ट्रॉमा बिल्डिंग के निकट एक मिनी क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल बिल्डिंग का निर्माण होने जा रहा है। मिनी अस्पताल की इस बिल्डिंग में 150 बेड स्थापित होंगे।

यह भी पढ़े :Mussoorie : यूपी के शराब कारोबारी की दबंगई से सहमी ‘पहाड़ों की रानी’

इस मामले में एम्स ऋषिकेश और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के मध्य एमओयू गठित कर दोनों पक्षों की ओर से करार पर हस्ताक्षर किए गए। गरीब लोगों के उपचार के लिए विशेष लाभदायक सिद्ध होने जा रही अस्पताल निर्माण की यह योजना ’प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन’ के तहत स्वीकृत की गई है। योजना के तहत निर्मित होने वाली अस्पताल की बिल्डिंग भूतल सहित 7 मंजिल की होगी।

rog 3

इस योजना के बाबत एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह ने बताया कि यह मिनी अस्पताल पूर्णतः केन्द्रीयकृत एसी सुविधा वाला होगा। इस आईसीयू अस्पताल में इमरजेंसी बेड सहित डे केयर बेड, डायलिसिस, आईसोलेशन रूम, एचडीयू, आईसीयू, एनआईसीयू, पीआईसीयू और ऑपरेशन थियेटरों की सुविधा भी उपलब्ध होगी। प्रोफेसर (डॉक्टर) मीनू सिंह ने कहा कि योजना के तहत सिविल कंस्ट्रक्शन का सभी कार्य केंद्रीय लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया है।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग (Earthquake): अभी-अभी दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में महसूस किए भूकंप के तेज झटके, इतनी थी तीव्रता

गौरतलब है कि वर्तमान में एम्स अस्पताल में बेडों की कुल संख्या 960 है, जिनमें से 200 आईसीयू बेड हैं। एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ. )मीनू सिंह ने यह भी बताया कि शीघ्र ही बीमारी से ग्रसित छोटे बच्चों के इलाज के लिए 42 बेड का एक अन्य आईसीयू भी बनकर तैयार हो जाएगा।

इस अवसर पर डीन एकेडेमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, संस्थान के उप निदेशक (प्रशासन) ले. कर्नल ए.आर. मुखर्जी, विधि अधिकारी प्रदीप चंद्र पांडेय, सीपीडब्लूडी के ऋषिकेश डिवीजन के अधीक्षण अभियंता चंद्रपाल, एम्स के प्रभारी अधीक्षण अभियंता विपुल कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: जोशीमठ भूधंसाव (Joshimath landslide) के संदर्भ में 6 जनवरी को देहरादून सचिवालय में अहम बैठक, तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने Joshimath में डाला डेरा

Next Post

Health camp : 7 जनवरी को उत्तरकाशी में लगेगा नेत्रहीन दिव्यांग (blind handicapped) शिविर, आप भी उठा सकते हैं लाभ

Health camp : 7 जनवरी को उत्तरकाशी में लगेगा नेत्रहीन दिव्यांग (blind handicapped) शिविर, आप भी उठा सकते हैं लाभ 60 वर्ष से अधिक नागरिक, जो शारीरिक रूप से अक्षम हैं व जिन्हें सहायक उपकरणों की आवश्यकता है, का भी […]
health

यह भी पढ़े