अच्छी खबर: मोरी ब्लाक में पर्यटन (Tourism) को रोजगार सृजन का जरिया बनाने की कवायद शुरू - Mukhyadhara

अच्छी खबर: मोरी ब्लाक में पर्यटन (Tourism) को रोजगार सृजन का जरिया बनाने की कवायद शुरू

admin
purola 1 2

अच्छी खबर: मोरी ब्लाक में पर्यटन (Tourism) को रोजगार सृजन का जरिया बनाने की कवायद शुरू

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला

पर्यटन को रोजगार का सृजन का जरिया बनाने की कवायद शुरू जनपद उत्तरकाशी के मोरी ब्लाक में पर्यटन की अपार संभावनाओं का लाभ लेने और पर्यटन को रोजगार का सृजन का जरिया बनाने की कवायद शुरू हो गई है। जरमोला -जीवाणु,देवजानी,केदार कांठा राउण्ड ट्रेक मार्ग अध्ययन के लिए द ग्रीन हिमालयन सोशल वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों की टीम जीवाणु व देवजानी पंहुची। ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ टीम का भव्य स्वागत किया। मोरी- जीवाणू,देवजानी पर्यटन गांव घोषित होने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

purola 2 2

यह भी पढ़े : उत्तराखंड के राशन विक्रेताओं के लिए अच्छी खबर, मिलेगा NFSA के अंर्तगत लाभांश का भुगतान

बताते चले उत्तराखंड पर्यटन निदेशालय की ओर से अध्ययन के लिए “द ग्रीन हिमालय” सोशल वेलफेयर सोसायटी की टीम को गांव भेजा गया है। ग्राम प्रधान खेड़मी सुरेन्द्र सिंह,ग्राम प्रधान बबीता चौहान,जोगेंद्र चौहान,पूर्व प्रधान सोवेन्द्र चौहान ने टीम का स्वागत किया। यहाँ आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों से अवगत कराया,और खंडासुरी कपिलमुनि महाराज के पौराणिक लुंग कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह में शामिल ग्रामीणों ने “लूंग” देकर सभी जन मानस के उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। ग्रामीण ने पौराणिक वेशभूषा के अनुकूल रास गीत तान्दी लगाकर आयोजकों को खूब लुभाया।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड : गोल्डन कार्ड (Golden card) धारकों के लिए आई अच्छी खबर, अब इन्हें आयुर्वेदिक उपचार का भी मिलेगा लाभ: डॉ0 धन सिंह रावत

टीम में उत्तराखंड पर्यटन निदेशालय के सहयोग से “द ग्रीन वेलफेयर सोसाइटी की मेम्बर संगीता रावत ने अपने संबोधन में ग्रामीण स्तर पर वार्ड संख्या के अनुरूप स्वच्छता समूह बनाकर ग्रामीण महिलाओं को जागरूकता दिलाकर गांव की सुंदरता बनाए रखने की अपील की। सोसाइटी के भारत रावत ने भव्य स्वागत सत्कार के लिए ग्रामीणों का आभार जता कर कहा कि उत्तराखंड पर्यटन निदेशालय की ओर से जीवाणू,देवजानी को अध्ययन के लिए चुना गया जो कि एक हमारे लिए गौरव की बात है। जनप्रतिनिधियों द्वारा ट्रेक में अध्ययन करने के लिए पूर्ण रूप से सहयोग का भरोसा दिया गया। बाद में स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने “द ग्रीन वेलफेयर” सोसाइटी के दल को हरी झंडी दिखाकर केदार कांठा ट्रेक अध्ययन के लिये रवाना किया।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: ये रहे धामी कैबिनेट बैठक (Dhami cabinet meeting) के महत्वपूर्ण फैसले

इस अवसर पर “द ग्रीन वेलफेयर सोसाइटी की मेम्बर संगीता रावत,अनुराधा चौहान,भारत रावत, ग्राम प्रधान बबीता चौहान,जोगेंद्र चौहान,सुरेन्द्र सिंह ग्राम प्रधान खेड़मी जिला प्रधान संगठन मीडिया प्रभारी उत्तरकाशी,भारत पंवार ग्राम प्रधान वेस्टी,पूर्व ग्राम प्रधान भाजपा नेता सोवेंद्र चौहान,जयराम चौहान,सूरत चौहान,पांच गांव अध्यक्ष जगमोहन पंवार,राधा कृष्ण पंवार,अनिल पंवार,तारा सिंह, बोखंडी सिंह,कुलदीप सिंह,विजेन्द्र चौहान,अर्जुन सिंह,धीरपाल सिंह,फरसराम पंवार,विनोद चौहान,विजय सिंह,सूरज सिंह,सुरपाल भारती,सतपाल सिंह, तिलक सिंह, दीपक सिंह, जयदेव सिंह,उपेंद्र वर्मा,गुरुदेव सिंह,पुस्पेंद्र सिंह,सुनील सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: Uttarakhand में गौवंश क्रूरता के अपराध में 62 मुकदमे दर्ज व 205 अभियुक्तों को भेजा गया जेल

Next Post

Barfia Lal Juwantha स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता की धूम

बरफिया लाल जुवांठा (Barfia Lal Juwantha) स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता की धूम नीरज उत्तराखंडी/पुरोला बरफिया लाल जुवांठा स्नातकोत्तर महाविद्यालय दो दिवसीय ‘खेलकूद प्रतियोगिताओं पहले दिन आयोजित खो–खो बालक वर्ग में सुपर स्टार टीम व बालिका वर्ग में […]
neeraj 1

यह भी पढ़े