देहरादून/मुख्यधारा
आज दोपहर बाद देहरादून में जोरदार बारिश हुई। इसी दौरान गुच्छुपानी पर्यटक क्षेत्र में नदी का जल स्तर(Guchhupani Flood) अचानक बढ़ गया। जिससे वहां 11 लोगों की सांसें अटक गई। गनीमत रही कि समय पर एसडीआरएफ व पुलिस की टीमें बचाव के लिए पहुंच गई और इन सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया।
video
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पुलिस कंट्रोल रूम को गुच्छुपानी नदी में कुछ लोगों के फंसे होने(Guchhupani Flood) की सूचना मिली, जिस पर कैंट थाना पुलिस टीम उपकरणों के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हुई। मौके पर पाया गया कि नदी में 3 बच्चे, दो महिलाएं और 6 पुरुष, कुल 11 लोग फंसे(Guchhupani Flood) हुए हैं। इस पर एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम को भी सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची एसडीआरएफ, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने संयुक्त प्रयासों से गुच्चुपानी नदी में फंसे(Guchhupani Flood) हुए सभी 11 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।
नदी में फंसे हुए लोगों में 10 वर्षीय वियान, 8 साल के शिवांश, 6 साल की प्रिया, प्रेम सिंह 33, विद्या देवी 32, राहुल 28 व आशीष 24 वर्ष निवासी बनियावाला देहरादून तथा उषा रावत, आशीष कुमार, राजेश एवं प्रदीप निवासी कैनाल रोड देहरादून शामिल थे।
सुरक्षित रेस्क्यू किए जाने के बाद सभी लोगों ने राहत की सांस ली एवं पुलिस और एसडीआरएफ टीम का आभार जताया।
यह भी पढें: अलर्ट : देहरादून रायपुर क्षेत्र में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी। प्रशासन, एसडीआरएफ व पुलिस की टीमें चौकस