घटना के बाद खौफजदा हैं क्षेत्रवासी
पौड़ी/मुख्यधारा
पौड़ी जनपद से मानव-वन्य जीव संघर्ष की दु:खद खबर आज एक बार फिर से सामने आ रही है। जहां पाबौं के निसणी गांव (Nisni village) में एक पांच वर्ष के अबोध बालक को गुलदार ने निवाला बना दिया। इस खबर के बाद गांव में शोक की लहर छा गई है और लोग सहमे हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सायं करीब 6 बजे पौड़ी जनपद के पाबौं ब्लाक के निसणी गांव में पांच साला का पीयूष खेलकूद कर अपने घर की ओर आ रहा था। इसी दौरान पहले से ही घात लगाकर दुबके गुलदार ने उस पर झपट्टा मार दिया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाया तो गुलदार पीयूष को छोड़ कर भाग गया।
इस पर ग्राम प्रधान ने तत्काल घटना की सूचना पाबौं पुलिस चौकी को दी। जिस पर चौकी प्रभारी दीपक पंवार व रविन्द्र भट्ट मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेजा गया है।
इस घटना के बाद ग्रामीण काफी गुस्साये हुए हैं। उन्होंने वन विभाग से गुलदार को मार गिराने की गुहार लगाई है। इस घटना के बाद क्षेत्र में गुलदार का खौफ साफ दिखाई दे रहा है।
क्षेत्रीय विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं पीडि़त परिवार के साथ है। इस दुख की घड़ी में सरकार परिवार के साथ खड़ी है।
मंत्री धन सिंह रावत ने जिलाधिकारी और डीएफओ पौड़ी को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि तत्काल गांव में पिंजरा लगाया जाए और शीघ्र गुुलदार को पकड़ा जाए, जिससे कोई और जनहानि न हो सके। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग (Uttarakhand) : शिक्षा विभाग में इन शिक्षकों के हुए बंपर तबादले, सूची देखें