Header banner

हरिद्वार में बी0एच0ई0एल0 की 35 एकड़ जमीन पर बनेगा “इनलेंड कंटेनर डिपो”

admin
ganesh joshi 2
  • दिल्ली में भारी उद्योग मंत्री महेंद्रनाथ पाण्डेय से मिले उद्योग मंत्री गणेश जोशी

देहरादून/मुख्यधारा 

राज्य के औद्योगिक विकास एवं एमएसएमई मंत्री गणेश जोशी ने आज दिल्ली में भारी उद्योग मंत्री महेंद्रनाथ पाण्डेय से मुलाकात कर सिडकुल औद्योगिक आस्थान हरिद्वार में इनलैंड कंटेनर डिपो (आईसीडी) स्थापित किए जाने के लिए आवश्यक सहयोग मांगा। औद्योगिक विकास मंत्री द्वारा की गई इस मांग पर केंद्रीय मंत्री द्वारा सहमति जताते हुए सभी प्रकार के सहयोग का वादा किया।

औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे से अत्यधिक सकारात्मक मुलाकात हुई। वह उत्तराखंड में औद्योगिक विकास की हर एक संभावना में सहयोग करने के लिए तत्पर दिखाई दिए। मैंने उन्हें अवगत कराया कि हरिद्वार एक बड़े औद्योगिक केन्द्र के रूप में स्थापित हुआ है। यहां पर ऑटोमोबाइल, फार्मा, एफएमसीजी, इंजीनियरिंग, पैकेजिंग तथा एग्रो बेस्ड प्रतिष्ठित कम्पनियों की औद्योगिक इकाईयां कार्यरत हैं। उत्तराखण्ड एक लैण्ड-लाक्ड स्टेट है और लाजिस्टिक कास्ट अत्यधिक होने के कारण निर्यात बढ़ाने की राज्य के सामने बड़ी चुनौती है।

राज्य में कुमाऊ मण्डल के अन्तर्गत पन्तनगर तथा काशीपुर में दो इनलैण्ड कन्टेनर डिपो स्थापित हैं। राज्य सरकार विगत कई वर्षों से हरिद्वार में भी एक इनलैण्ड कन्टेनर डिपो स्थापित करने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए बीएचईएल हरिद्वार में रिक्त 35 एकड़ भूमि पर बीएचईएल तथा कानकोर द्वारा संयुक्त रूप से आईसीडी की स्थापना का प्रस्ताव है और भूमि के हस्तान्तरण पर भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा निर्णय लिया जाना है।

उत्तराखण्ड राज्य की ओर से पूर्व में भी वाणिज्य मंत्रालय, भारत सरकार को उपरोक्त प्रकरण के सम्बन्ध में अनुरोध किया जा चुका है। किन्तु भूमि के हस्तान्तरण के सम्बन्ध में निर्णय न होने से इस विषय पर कोई प्रगति नहीं हो पायी है। हरिद्वार में इनलैण्ड कन्टेनर डिपो की शीघ्र स्थापना की दिशा में कार्यवाही हेतु केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया, जिस पर उन्होंने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय उद्योग मंत्री को बाबा केदार की प्रतिकृति भी भेंट की।

यह भी पढें : सावधान: त्यौहारी सीजन में मिलावटखोरों की पौबारह। खाद्य नमूने फेल होने पर 20 दुकानदारों पर मुकदमा

 

यह भी पढें : सीडीएस जनरल विपिन रावत से मिले मंत्री गणेश जोशी। देहरादून में ईको टास्क फोर्स व BRO खोलने की रखी मांग

 

यह भी पढें : सनसनी : यहां घर में आ रहा था बदबूदार पानी, टैंक खोला तो तैर रहा था शव

यह भी पढें : सियासत : निर्दलीय विधायक रामसिंह कैड़ा व उनकी पत्नी प्रमुख कमलेश कैड़ा भाजपा में शामिल

यह भी पढें : बड़ी खबर: बीजेपी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित। उत्तराखंड से इन्हें मिली जगह। देखें पूरी लिस्ट

यह भी पढें: बड़ी खबर : उत्तराखण्ड के विकास के लिए PM मोदी ने दी ये महत्वपूर्ण सौगातें। बोले : देवभूमि उत्तराखण्ड से मन, कर्म, सत्व और तत्व का है नाता

Next Post

चारधाम रवाना होने से पूर्व पर्यटन मंत्री से मिला 4 लाख 21 हजार किमी. पैदल यात्रा करने वाला पर्वतारोही दल

देश-विदेश में 4 लाख 21 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बनाया विश्व कीर्तिमान देहरादून/मुख्यधारा  पर्यावरण बचाने एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सहित अनेक जागरूकता अभियान को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पैदल यात्रा कर रहे युवाओं का […]
PicsArt 10 09 07.17.42

यह भी पढ़े