Header banner

हाथी स्वांग के साथ नौ दिवसीय पांडव मंडाण का समापन

admin
IMG 20211215 WA0003

समापन दिवस पर पांडव मंडाण के साथ ही हाथी नृत्य कर किया समापन

नीरज उत्तराखण्डी/पुरोला

विकासखण्ड के कमल सिराईं पट्टी के करड़ा गांव में नौ दिवसीय पांडव नवरात्रों का सोमबार सांय को पांडव मंडाण लगाकर हाथी स्वांग के साथ पांडव नवरात्रों का पूजा अर्चना के साथ समापन किया गया।

मंगशीर की दीपावली के दूसरे दिन बलिराज से सुरु हुए पांडव नवरात्रों का सोमबार देर सांय तक चले हाथी स्वांग,पांडव मंडाण व हवन पूजन कर गांव की सुख, समृद्धि की मंगल कामनाओं के साथ समापन किया गया।

IMG 20211215 WA0004

बताते चले कि रंवाई घाटी के नॉगांव व पुरोला विकासखण्ड में मुख्यतः सभी गांवों में थात पूजन के साथ साथ पांडव नवरात्रों की भी एक धार्मिक व अनूठी लोक परम्परा सदियों से चली आ रही है।

क्षेत्र में लगभग सभी गांवों में मुख्यतः पांडव नवरात्रों का आयोजन मंगशीर माह में होने वाली बग्वाल व देवलांग पर्व के बाद बलिराज के दिन से शुरू किए जाते हैं जो लगातार नौ दिनों तक चलता है, आठवें दिन यमुना स्नान कर रात्रि भर जागरण किया जाता है पांडव मंडाण के साथ साथ पारम्परिक लोक गीत लगाकर ग्रामीण पांडव देवताओं से खुशहाली की मन्नतें मांगते हैं।

सोमवार को क्षेत्र के करड़ा गांव में भी नौ दिनों तक चले पांडव नवरात्रों का पांडव मंडाण व हाथी स्वांग के साथ ही भंडारे का आयोजन कर समापन किया गया। गांव के स्याणा जगमोहन रावत,प्रधान अंकित रावत,पंडित शांति राम रतूड़ी आदि ने कहा कि गांव में यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। हर तीसरे वर्ष पांडव नवरात्र किये जाते हैं जो मंगशीर बग्वाल के दूसरे दिन शुरु होते हैं तथा नवें दिन मंडाण के साथ ही हाथी स्वांग बनाकर पांडव पशवा मंडाण लगाते हैं और इसी के साथ गांव की सुख समृद्धि के लिए हवन पूजन कर पांडव नवरात्रों का समापन होता है उन्होंने कहा कि खाती,भीम, नकुल, द्रोपदी आदि पांडव पशवाओं के साथ साथ अन्य देवताओं के पशवा भी अवतरित होकर मंडाण लगाते हैं व ग्रामीणों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।

समापन दिवस पर गांव के धीरपाल रावत, विनोद रतूड़ी, मनोज रतूड़ी, जबर सिंह भंडारी, रामप्रकाश रतूड़ी,प्रताप रावत, सरदार सिंह, जगत राम, प्रकाश लाल, दीपक कुमार आदि सैकड़ों ग्रामीण थे।

Next Post

सीएम धामी ने वाराणसी में दिया उत्तराखण्ड होम स्टे पर प्रस्तुतीकरण। राज्य में 3700 से अधिक होम स्टे हैं पंजीकृत

वाराणसी/देहरादून, मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित सुशासन सम्मेलन (मुख्यमंत्री परिषद) में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर राज्य की ओर से बेस्ट प्रेक्टिस के तहत उत्तराखण्ड होम स्टे पर […]
Screenshot 20211215 110741 Facebook

यह भी पढ़े