हिमाचल के सुप्रसिद्ध लोक गायक एसी भारद्वाज (AC Bhardwaj) के गीतों की रही धूम
- हिमांचली गांनो में झूमे अतिथि व दर्शक
- कार्यक्रम की शुरुआत उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर की
नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
पुरोला नगर पंचायत द्वारा आयोजित 15 दिवसीय रंवाई बसन्तोत्सव एवमं विकास मेले के पांचवे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक ने दर्शकों का खूब मनोरंजन कर तालियां बटोरी।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड के राशन विक्रेताओं के लिए अच्छी खबर, मिलेगा NFSA के अंर्तगत लाभांश का भुगतान
गुरुवार को खेल मैदान में चल रहे रंवाई बसन्तोत्सव एवम विकास मेले के पांचवे हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक एसी भारद्वाज ने हिमाचली नाटी, रासो, तांदी, हारुल आदि एकल व पारम्परिक गीतों से मेले में आये मेलार्थियों का खूब मनोरंजन किया व दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिमाचल के रेडियो जॉकी के संजय ठाकुर के चटपटे कॉमेडी संचालन में हिमांचली लोक गायक एसी भारद्वाज व कांतिभूषणं, ज्योति वर्मा ने अपने हिमांचली नाटी व पारम्परिक गांनो डोलमा किनौरिये, तेरा मेरा प्यार याड़िये, बचपनो रा,धार पांडे लागी कुपड़ी मामा, साजने तेरे बिना, बदले तेवर जमाने तेरे,पाणी री टांकी ओ भाई रामा आदि गांनो से दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया।
रवांई बसन्तोत्सव मेले में बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
उन्होंने पूर्व के वर्षो की भांति इस बार भी मेले को भव्य रूप देने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी की सराहना करते हुए इस तरह के मेलों को क्षेत्र की संस्कृति, रीति रिवाज व परम्पराओं को भविष्य की पीढ़ी में स्थानांतरित करने व अपनी संस्कृति से परिचित होने को महत्वपूर्ण बताया।
मेले के आयोजक नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने सभी अतिथियों का स्वागतसत्कार व धन्यबाद करते हुए कहा कि पांच दिवसीय संस्कृति कार्यक्रमो का आज समापन हो गया है, वहीं ट्रेड फेयर व मेला जारी रहेगा।
यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: ये रहे धामी कैबिनेट बैठक (Dhami cabinet meeting) के महत्वपूर्ण फैसले
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के 100 से अधिक स्थानीय लोक गायकों व कलाकारों ने पांच दिन तक दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और उन्हें भी मंच मिलने से अपनी प्रतिभाओं को निखारने के मौका मिला। उन्होंने कहा कि मेले में एक ही स्थान पर घर की रोजमर्रा की वस्तुओं की लोग खूब खरीददारी कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से शांतिपूर्ण मेले का लुफ्त उठाने की अपील की।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अरुण रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रोजी सिंह सौंदाण, जयेंद्र रावत, बिहारी लाल शाह, राजपाल रावत, प्रह्लाद सिंह, गोपाल, हरीश रावत, बलदेव नेगी, शेर सिंह रावत, शुरेश हिमानी, एसपी नौटियाल आदि जनप्रतिनिधि व दर्शक उपस्थित रहे।