Health: राज्य में कोरोना पाॅजीटिव (Corona positive) मरीजों की संख्या में उछाल, दून में सर्वाधिक मामले - Mukhyadhara

Health: राज्य में कोरोना पाॅजीटिव (Corona positive) मरीजों की संख्या में उछाल, दून में सर्वाधिक मामले

admin
Screenshot 20230404 191852 Gallery

Health: राज्य में कोरोना पाॅजीटिव (Corona positive) मरीजों की संख्या में उछाल, दून में सर्वाधिक मामले

चारधाम यात्रा में सख्ती से लागू होगी कोविड गाइडलाइन

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड में आज एक बार फिर से कोरोना पाॅजीटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि 8 जिलों में आज एक भी नया मरीज नहीं पाया गया है।

इसके उलट अकेले देहरादून जिले में 35 मरीज नए सामने आए हैं। इस प्रकार राज्य में आज 45 नए मरीज आए हैं। इससे आने वाले दिनों में चार धाम यात्रा में आने वाले यात्रियों की बहुसंख्य आवक को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के लिए भी चिंता बढ़नी स्वाभाविक है।

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देहरादून जनपद में अकेले 35 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल से 6 व हरिद्वार से 2, जबकि पिथौरागढ़ हुआ उधम सिंह नगर जनपदों से एक एक नया मरीज सामने आया है। इन मरीजों को मिलाते हुए राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 96 पर पहुंच गई है।

Screenshot 20230404 191828 Drive

कोविड जांच एवं वैक्सीनेशन में लाई जायेगी तेजीः डॉ. धन सिंह रावत

देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये सूबे में कोविड जांच व वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाया जायेगा। इसके लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं।

चार धाम यात्रा को देखते हुये प्रदेश में भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोविड गाइडलाइन को सख्ती से लागू किया जायेगा।

चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिये विभागीय अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दे दिये गये हैं, साथ ही यात्रा मार्गों पर डाक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ की तैनाती 15 अप्रैल से पहले सुचिश्चित करने को भी कहा गया।

 

IMG 20230404 WA0010

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। डा. रावत ने बताया कि देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसको देखते हुये राज्य में कोविड जांच व वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाई जायेगी।

इसके साथ ही प्रदेश में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोविड गाइडलाइन को सख्ती से लागू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी तो बस अड्डे, रेलवे स्टेशन एवं एयर पोर्ट सहित सार्वजनिक स्थानों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाये जायेंगे, ताकि कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमण की चपेट में न पाये। डॉ. रावत ने बताया कि सूबे में आगामी 22 अप्रैल से चार धाम यात्रा भी शुरू होने वाली है जिसमें देशभर से लाखों तीर्थ यात्री शामिल होंगे।

चार धाम यात्रा मार्गों पर तीर्थ यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिये गये हैं। बैठक में स्वास्थ्य महानिदेशक को चार धाम यात्रा मार्गों पर पड़ने वाले सभी चिकित्सा इकाईयों व अस्थाई मेडिकल रिलीव प्वाइंटों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिये।

इसके अलावा उन्हें चार धाम यात्रा में विशेषज्ञ चिकित्सकों, चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल के स्टॉफ की तैनाती 15 अप्रैल से पहले सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

बैठक में सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. विनीता शाह, मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हेमचन्द्र, निदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्राचार्य दून मेडिकल कॉलेज डा. आशुतोष सयाना, निदेशक स्वास्थ्य डॉ. सुनीता टम्टा, डा. भारती राणा, डॉ. मीतू शाह, संयुक्त निदेशक चिकित्सा शिक्षा डा. एम.के. पंत, अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. भागीरथी जंगपांगी, निदेशक गढ़वाल मंडल स्वास्थ्य डा. विरेन्द्र बनकोटी, डा. विजय जुयाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

पुस्तक में 55 सालों का राजनीतिक अनुभव: कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने अपने ही इन साथियों पर उठाए हैं सवाल, आप भी पढें

पुस्तक में 55 सालों का राजनीतिक अनुभव: कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने अपने ही इन साथियों पर उठाए हैं सवाल, आप भी पढें कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद आज आत्मकथा ‘आजाद’ करेंगे […]
book 1

यह भी पढ़े