कोटद्वार। ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया ही जा रहा था कि इस बीच पौड़ी जनपद के दुगड्डा क्षेत्र से एक दुखद (insident) खबर सामने आ रही है, जहां खोह नदी में डूबने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज शाम करीब 4:00 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि दुर्गा मंदिर व आमसौड़ के समीप खोह नदी में नहाते वक्त कुछ लोग नदी में डूब(insident) गए हैं। सूचना पर तुरंत दुगड्डा पुलिस मौके पर दौड़ी। साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और नदी में डूबे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू किया।
इस दौरान गहरे पानी से 6 लोगों को निकाल लिया गया, किंतु इनमें से 4 लोगों लोगों की मौत हो गई
मृतकों में नदीम 42 पुत्र अनीश, जेब 29 पुत्र शाहिद, गुड्डू 24 पुत्र शाहिद एवं गालिब 15 निवासी नगीना बिजनौर उत्तर प्रदेश शामिल हैं।
बताया गया कि नगीना से आज 8 लोग घूमने के लिए दुगड्डा आए थे, जिनमें से दो छोटे बच्चे नदी के किनारे बैठ कर देखते रहे, जबकि 6 लोग नहाने के लिए नदी में उतर गए।
दुगड्डा चौकी प्रभारी ने बताया कि बिजनौर से एक परिवार के 8 लोग दुगड्डा भ्रमण पर आए थे। शाम 4:00 बजे के करीब यह लोग खोह नदी में नहाने के लिए चले गए। जिनमें से 6 लोग डूब गए। उन्होंने बताया कि 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ईद के अवसर पर हुई इस दुखद घटना(insident) के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सभी मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढें: ब्रेकिंग: यहां कार व मैक्स के ऊपर पलट गया ट्रक (accident), एक घायल