Header banner

ऋषिकेश : इंटरलॉकिंग टाइल से वायु प्रदूषण (Air pollution) में लगेगी रोक : अनिता ममगाई

admin
IMG 20231119 WA0012

ऋषिकेश : इंटरलॉकिंग टाइल से वायु प्रदूषण (Air pollution) में लगेगी रोक: अनिता ममगाई

छह वार्डो के लिए योजना का महापौर ने किया लोकार्पण

ऋषिकेश/मुख्यधारा

साढे बाइस लाख की लागत से गायत्री मंत्रोच्चारण के बीच छह वार्डो के इंटरलॉकिंग टाइल से सड़क निर्माण के कार्य का महापौर अनिता ममगाई ने नगर निगम प्रांगण में लोकार्पण किया।

रविवार की दोपहर नगर निगम में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर ने कहा कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क के किनारे इंटरलॉकिंग टाइल कार्य के होने से वायु प्रदूषण को निश्चित ही थामा जा सकेगा।

IMG 20231119 WA0009

शहरवासियों एवं यहां आने वाले पर्यटकों एवं तीर्थयात्रियों को धूल मिट्टी से होने वाली समस्याओं से अब जूझना नही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि तीर्थ नगरी की छवि के अनुकूल पिछले लगभग पांच वर्षों से विकास के लिए सम्पूर्ण  निगम बोर्ड के साथ वह प्रयासरत रही हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद शहर में अनेकों योजनाओं को धरातल पर उतारने के साथ भरपूर विकास किया गया है।

इस दौरान चेतन शर्मा, अनिल ध्यानी, पंकज शर्मा, पवन शर्मा, राम किशन अग्रवाल, विवेक गोस्वामी, राजकुमारी जुगलान, असर्फी रनावत, विजय लक्ष्मी, बृजपाल राणा, शैलेंदर रस्तोगी, कमलेश जैन, भूपेंद्र राणा, सुजीत यादव, रमेश अरोड़ा, अजय कालड़ा, प्रदीप गुप्ता, अनिल खेरवाल, ज्योति सहगल, गौरव सहगल, शैलेंदर रस्तोगी मौजूद रहे।

Next Post

World Cup final 2023: फाइनल की हार आंसू बनकर बह गई, 10 मैच जीतने पर बजने वाली तालियां थम गई, खुशियां-पटाखे धरे रह गए, टूटा सपना

World Cup final 2023: फाइनल की हार आंसू बनकर बह गई, 10 मैच जीतने पर बजने वाली तालियां थम गई, खुशियां-पटाखे धरे रह गए, टूटा सपना मुख्यधारा डेस्क डेढ़ महीने चले वनडे वर्ल्ड कप का रविवार 19 नवंबर को समापन […]
m 1 7

यह भी पढ़े