मामचन्द शाह/देहरादून, मुख्यधारा
प्रज्ञा प्रवाह की उत्तराखंड इकाई, देहरादून सोमवार 7 नवंबर 2022 को ‘हिंदुत्व के वैश्विक पुनर्जागरण’ (Global Renaissance of Hinduism) पर एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित करने जा रहा है। इस अवसर पर एनआईटी भोपाल के पूर्व प्राध्यापक एवं प्रज्ञा प्रवाह के केंद्रीय टोली सदस्य बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रहेंगे।
डॉ. विमलेश डिमरी ने मुख्यधारा को जानकारी देते हुए बताया कि ‘हिंदुत्व के वैश्विक पुनर्जागरण’ विषय पर प्रज्ञा प्रवाह की उत्तराखंड इकाई, देहरादून द्वारा एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का दून विश्वविद्यालय में 7 नवंबर 2022 को प्रात: 10 बजे से शुभारंभ होने जा रहा है।
संगोष्ठी में प्रोफेसर सदानंद दामोदर सप्रे, मैती आंदोलन के प्रणेता कल्याण सिंह रावत तथा स्तंभकार विकास सारस्वत सहित अनेक विद्वानों के द्वारा उक्त विषय पर अपने व्याख्यान दिए जाएंगे।
डा. डिमरी ने बताया कि संगोष्ठी के माध्यम से प्रासंगिकता बढ़ती जा रही है, जो निश्चित ही राष्ट्रीय हित को प्रोत्साहित करेगा।
इस अवसर पर एक स्मारिका का विमोचन भी किया जा रहा है। साथ ही महत्वपूर्ण शोध पत्रों का प्रकाशन किया जाएगा। प्रज्ञा प्रवाह की उत्तराखंड इकाई, देहरादून ने संगोष्ठी में विद्वान वक्ताओं के माध्यम आने वाले नव विचारों को समाज के लिए महत्वपूर्ण बताया है।