क्षेत्र पंचायत द्वारीखाल (Dwarikhal) की बैठक में छाये रहे सड़क पेयजल के मुददे
द्वारीखाल/मुख्यधारा
विकासखण्ड द्वारीखाल की त्रैमासिक बैठक सीडीएस जनरल विपिन रावत सभागार में प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, बैठक में विभागवार चर्चा की गयी। जिसमें लोक निर्माण विभाग की चर्चा में प्रधान ग्राम पंचायत किनसुर दीपचन्द शाह द्वारा किनसुर क्षेत्र की सड़कों की स्थिति खराब होने के बारे में बताया गया।
प्रधान प्रमोद डोबरियाल ग्राम पंचायत डोबर द्वारा डोबर सड़क की दशा अत्यन्त खराब होने तथा मुआवजा न मिलने का मुददा रखा गया।
ग्राम पंचायत दिखेत द्वारा चैलूसैंण- देवीखेत सड़क की खराब स्थिति के बारे में बताया गया। ममता रावत क्षेत्र पंचायत ग्वीनबडा द्वारा पाटली रोड की कटिंग व मुआवजा का मुददा रखा गया।
कनिष्ठ उपप्रमुख द्वारा दशमेरी रोड का कार्य शुरू न करने के मुददा उठाया गया। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जल्द ही उक्त शिकायतों का निराकरण किया जाएगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग की चर्चा में सम्बन्धित अधिकारी द्वारा 22 आंगनबाडी हेतु स्कूलों में स्वीकृति की बात बतायी गयी।
खाद्य आपूर्ति विभाग, पशुपालन विभाग, उद्योग विभाग के उपस्थित अधिकारियों द्वारा अपने विभागों से सम्बन्धित जानकारी दी गयी। पेयजल विभाग की चर्चा में प्रधान कुतणी लक्ष्मी डबराल एवं प्रधान भलगावं द्वारी सतीशचन्द द्वारा कहा गया कि जल जीवन मिशन द्वारा कराये गये कार्य सन्तोषजनक नही है तथा कार्य की गुणवत्ता भी सही नही है।
कनिष्क प्रमुख रविन्द्र रावत द्वारा चैलूसैंण में पानी की सुचारू व्यवस्था न होने के सम्बन्ध में शिकायत की गयी, जिसमें अधिकारी द्वारा बताया गया कि 03 दिन के अन्दर पेयजल की व्यवस्था की जाएगी।
उपजिलाधिकारी लैन्सडौन शालिनी मौर्य ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनप्रतिनिधियों की शिकायतों का तुरन्त निराकरण करें तथा निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें।
अपने सम्बोधन में प्रमुख महेन्द्र राणा द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों की समस्याओं/शिकायतों का तुरन्त निराकरण कर लिखित रूप में सम्बन्धित जन प्रतिनिधियों एवं इस कार्यालय को भी अवतग करायें।
इस अवसर पर सहायक मुख्यचिकित्साधिकारी डा0 राजीव कुमार, परियोजना अर्थशास्त्री दीपक रावत, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डी0एस0 बिष्ट, उद्यान विशेषज्ञ प्रभाकर सिंह, मत्स्य से अभिषेक मिश्रा, लोक निर्माण विभाग से आलोक जैन, विद्युत विभाग के रवि अरोडा, जगवीर सिंह चैहान, जल संस्थान से टी0एस0 गुसाई, खण्ड विकास अधिकारी बी0डी0 रतूडी, सहायक विकास अधिकारी पं0 जयदीप रावत, जिला पंचायत सदस्य कुलभूषण, कनिष्ठ प्रमुख रविन्द्र रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य यशपाल सिंह, राजमोहन नेगी, कल्पना देवी, ममता रावत, विक्रम बिष्ट, शारदा देवी, सुनीता बिष्ट, मस्तान सिंह, प्रधान नीलम देवी, प्रभाकर डोबरियाल, कुलदीप बिष्ट, अर्जुन सिंह, यशपाल सिंह, दीपचन्द शाह, मुन्नी देवी, कल्याण सिंह, बिटटू सिंह, चैबटटाखाल विधायक प्रतिनिधि दिगम्बर सिंह एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, प्रधान ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण हरपाल रावत ने किया।