देहरादून/मुख्यधारा
कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर देशभर में उन्हें याद किया जा रहा है और सोशल मीडिया में उन्हें शोक संवेदनाएं व्यक्त की जा रही है। वाकई देश के लिए यह अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई करना संभव नहीं है। आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के सीएम पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने अतीत के एक घटना के माध्यम से उन्हें अपनी शोक संवेदनाएं अर्पित की हैं।
पढ़ें कर्नल अजय कोठियाल के शब्दों में
तमिलनाडु में हुई विमान दुर्घटना में हमारे देवभूमि उत्तराखंड की शान दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत व सैन्य अधिकारियों को विनम्र श्रद्धांजलि।
बिपिन रावत जी के पिताजी लेफ्टिनेंट जनरल लक्ष्मण सिंह रावत जी ने गोरखा रेजिमेंट में सिपाही के पद से लेकर लेफ्टिनेंट जनरल के पदों में रहकर देश सेवा की।
बिपिन रावत जी की माताजी का संबंध हमारी कर्मभूमि गंगोत्री के धनारी पट्टी से है, वो उत्तरकाशी के पूर्व विधायक ठाकुर किशन सिंह जी की पुत्री है।
अपने पिता से प्रेरणा लेते हुए बिपिन रावत जी भी सेना में भर्ती हुए और 1978 में IMA से sword of ऑनर लेने के बाद उन्होंने भी अपने पिताजी की तरह Gorkha Regiment को चुना।
गोरखा रेजिमेंट के इस सिपाही ने अपने शौर्य का परिचय देते हुए बारामुला व उरी में बड़े आतंकी ऑपेरशन को भी अंजाम दिया और वह देश के 26वें आर्मी चीफ भी बने।
जनरल रावत जी को देश के पहले CDS बनने का गौरव भी प्राप्त हुआ।
मैं जब मेजर के पद पर था उस दौरान मेरी पहली मुलाकात बिपिन रावत जी से हुई थी।
उन्होंने हमेशा एक मेंटर के रूप में हमारा मार्गदर्शन किया।
म्यांमार में इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के दौरान जब हमारा किडनैप हुआ था, तब उन्होंने मध्यस्थता करते हुए हमें दुश्मनों के चंगुल से बाहर निकलने में मदद करी थी और उसके बाद उन्होंने भारत की सैन्य सुरक्षा हमें उपलब्ध कराई थी, जिस वजह से हमारा वो प्रोजेक्ट पूरा हुआ था।
मेरे आग्रह पर 2019 में वो अपनी धर्मपत्नी के साथ गंगोत्री आये और जहां पर उन्होंने स्वामी सुंदरानंद आश्रम में लगभग 5 घण्टे व्यतीत किये और उत्तराखंड से जुड़े कई मुद्दों पर हमारी बातचीत भी हुई।
बिपिन रावत जी मेरे साथ ही पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत थे।
देश व समाज आपके योगदान को सदैव याद रखेगा।
बिपिन रावत जी का आकस्मिक निधन देश के साथ ही उत्तराखंड के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
भगवान बद्रीविशाल व बाबा केदार सभी दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दे व उनके परिवारजनों को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे।
ॐ शांति
ऐसे वीर जांबाज़ देवभूमि के लाल सीडीएस जनरल बिपिन रावत को मुख्यधारा टीम की ओर से शत-शत नमन!