अनदेखी : जानिए केदारनाथ उपचुनाव में ध्रुवनगर-परकण्डी के ग्रामीणों ने क्यों किया चुनाव बहिष्कार!
- लंबे समय से की जा रही थी सड़क निर्माण की मांग
- केदारनाथ उपचुनाव में ग्रामीणों ने किया “रोड नहीं तो वोट नहीं” कार्यक्रम
- मांग पूरी न होने तक आने वाले अन्य सभी चुनावों में भी रहेगा चुनाव बहिष्कार
रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा
कई वर्षों से जनपद रुद्रप्रयाग के ग्राम ध्रुवनगर-परकण्डी (Dhruvnagar-Parakandi) तक पहुंच मोटरमार्ग निर्माण न होने से ग्रामीण हताश हो गए हैं। इस सम्बन्ध में अनुसूचित जाति बाहुल्य समस्त ग्रामवासियों ने केदारनाथ उपचुनाव का बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीणों द्वारा किए गए चुनाव बहिष्कार को देख हर गांव को सड़क से जोड़ने वाले राज्य सरकार की घोषणाओं व दावों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता खुशाल चन्द्र करेठा मुख्यधारा को जानकारी देते हुए बताते हैं कि 19 नवंबर 2024 की शाम 5:00 बजे तक ग्रामीण प्रशासन की राह देख रहे थे कि उनकी वर्षों पुरानी सड़क की मांग पूरी हो जाएगी तो ग्राम वासियों द्वारा उपचुनाव में वोट डाले जाएंगे, लेकिन ग्रामीणों की मांग अनदेखी कर दी गई और वहां सरकार और प्रशासन का कोई भी प्रतिनिधि नहीं पहुंचा। इससे ग्रामीण हताश और आक्रोशित हो गए व सामूहिक निर्णय लिया गया कि “रोड नहीं तो वोट नहीं” का कार्यक्रम किया जाएगा। यही कारण है कि केदारनाथ उपचुनाव में आज होने वाली मतदान के लिए इस गांव में पूर्ण बहिष्कार किया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत ध्रुवनगर-परकण्डी पहुंच मोटरमार्ग निर्माण होने तक पूर्णरूप से चुनाव बहिष्कार किया जायेगा और “रोड नहीं तो वोट नहीं” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इससे पहले तहसील ऊखीमठ के ग्राम ध्रुवनगर परकण्डी तक पहुंच मोटरमार्ग निर्माण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को समस्त ग्रामवासियों ने ज्ञापन प्रेषित किया है। खुशाल चन्द्र करेठा बताते हैं कि जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने मांग की है कि समस्त ग्रामवासी ग्राम धुवनगर परकण्डी, तहसील ऊखीमठ, जिला रुद्रप्रयाग वर्ष 2009- 10 से भीरी मक्कूमठ मोटरमार्ग पर ग्राम परकण्डी, भद्राड़ी तोक से ध्रुवनगर-परकण्डी पहुंच मोटरमार्ग निर्माण हेतु अनुरोध किया जा रहा है, जबकि उक्त अनुसूचित जाति बहुल्य ग्राम है, जिसमें 85 परिवार रहते हैं।
इस गांव में लगभग 4 किमी० सड़क निर्माण के अभाव में ग्रामीणों को अस्वस्थ बीमार प्रसूति अवस्था में पैदल मार्ग से ले जाने में अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में शासनादेश संख्या 6700/119(2),11- 129प्रा0आ0/2011 दिनांक 22/12/2011 लम्बाई 4 किमी० लागत 50.40 की स्वीकृति प्राप्त है। वित्तीय वर्ष 2011-12 हेतु 10 लाख की स्वीकृति है। ग्रामसभा परकण्डी का अनापत्ति प्रमाण पत्र पूर्व ही विभाग को प्रेषित किया गया है, किन्तु पी०डब्लू०डी० ऊखीमठ द्वारा कोई भी सकारात्मक कार्यवाही नहीं हो रही है। जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
खुशाल चन्द्र करेठा बताते हैं कि समस्त ग्रामवासी ध्रुवनगर परकण्डी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि आगामी पंचायत चुनाव के को ध्यान में रखते हुए ध्रुवनगर-परकण्डी पहुंच मोटरमार्ग निर्माण होने तक पूर्णरूप से चुनाव बहिष्कार किया जायेगा तथा रोड नहीं तो वोट नहीं कार्यक्रम किया जायेगा, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व विभाग को होगा। खुशाल चन्द्र करेठा ने बताया कि विभाग द्वारा आज जहां से भी सर्वेक्षण किया जाए, वह सभी ग्रामवासियों द्वारा मान्य होगा। परकण्डी मोटरमार्ग से ग्राम ध्रुवनगर-परकण्डी गाँव को जोड़ा जाना अति आवश्यक है, जिससे ग्रामीणों की विकास समस्या का समाधान हो सके।
यह भी पढ़ें : बिना प्रोटोकॉल-बिना सुरक्षा के गैरसैण पहुंचे धामी
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा है कि ध्रुवनगर-परकण्डी को मोटरमार्ग से जोड़ने हेतु सकारात्मक कार्यवाही की जाए, जिससे ध्रुवनगर-परकण्डी के ग्रामीण भी विकास की धारा में जुड़ सकें।