मुख्यधारा/ऋषिकेश
आज उस समय ऋषिकेश में अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई, जब अचानक लक्ष्मण झूला (lakshmanjhula) पुल की सपोर्टिंग तार टूट गई। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।
जानकारी के अनुसार अन्य दिनों की भांति ऋषिकेश लक्ष्मण झूला (lakshmanjhula) पुल से आवाजाही जारी थी। आज अचानक से पुल की सपोटिंग तार टूट गई। इससे वहां से गुजर रहे लोगों की सांसें अटक गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर पुल और लोक निर्माण के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुल में तार बदलने का काम शुरू कर दिया गया है।
बताया गया कि लक्ष्मण झूला (lakshmanjhula) पुल के पास ही बजरंग सेतु भी निर्माणाधीन है। बजरंग पुल के लिए पिलरों के निर्माण का काम चल रहा है। आज सुबह अचानक लक्ष्मण झूला पुल की सपोर्टिंग तार टूट गई। जिससे वहां से गुजर रहे लोगों की हालत खराब हो गई।
मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने श्रमिकों को लगाकर सपोटिँग तार बदलने का काम शुरू कर दिया गया है। इस दौरान पुल में फिलहाल आवाजाही बंद कर दी गई है और दोनों ओर पुलिस की निगरानी में बैरिकेटिंग लगा दिए गए हैं।
यह भी पढें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड में इसी सत्र से लागू होगी नई शिक्षा नीति(shiksha neeti) : धन सिंह
...तो इस सीट से लड़ेंगे सीएम धामी(cm dhami) उपचुनाव!