दुःखद: यहां लापता युवती की संदिग्ध हालात में मिली लाश। परिजनों ने पड़ोसी गांव के युवक पर लगाया हत्या कर पेड़ पर लटकाने का आरोप - Mukhyadhara

दुःखद: यहां लापता युवती की संदिग्ध हालात में मिली लाश। परिजनों ने पड़ोसी गांव के युवक पर लगाया हत्या कर पेड़ पर लटकाने का आरोप

admin
images 26

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला

पुरोला से दुःखद खबर आई है। पुरोला विकासखंड के हुडोली के एक गांव की 3 दिन से लापता युवती का गांव से 2 किमी दूर जंगल मे एक पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लाश लटकी मिली। परिजनों ने पड़ोसी पाणी गांव के एक युवक पर युवती की हत्या करने व पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया। राजस्व पुलिस को तहरीर देकर युवक को गिरप्तार करनें की मांग की। राजस्व पुलिस ने हत्या व अपहरण का मामला दर्ज कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

तहरीर में कहा गया है कि पाणी गांव निवासी नवनीत पुत्र सुरेश लाल युवती को बहला-फुसलाकर कर 20 नवंबर को अपने साथ ले गया।

युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि तीन दिन से खोजने के बाद मंगलवार दोपहर गांव के एक युवक ने बैणाई गांव के पास जंगल में पेड़ से लापता युवती की लाश होने की सूचना दी। परिजनों की तहरीर पर हुडोली राजस्व पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया, जिसकी शिनाख्त लापता युवती के रूप में की गई।

राजस्व उप निरीक्षक सपना ने बताया कि परिजनों ने तहरीर में पाणी गांव के युवक नवनीत पुत्र सुरेश पर बहला-फुसला कर हत्या कर पेड़ में लटकाने का आरोप लगाया है। जिसके आधार पर अपहरण व हत्या का मुकदमा दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा फरार आरोपित युवक की गिरफ्तारी की कार्यवाही जारी है।

यह भी पढें: Big breaking: ये रहे कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसले

Next Post

महिला प्रौद्योगिकी संस्थान देहरादून की तीन छात्राओं को दिए वात्सल्य योजना के चेक प्रदान

देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत मुख्यमंत्री आवास में महिला प्रौद्योगिकी संस्थान देहरादून की तीन छात्राओं को चेक प्रदान किये। मुख्यमंत्री द्वारा कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग की तृतीय वर्ष की छात्रा कु. गरिमा […]
1637750005396

यह भी पढ़े