नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर पेट्रोल पंप में किया धरना प्रदर्शन
पेट्रोल, डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बृद्धि व बढ़ती मंहगाई के खिलाफ पुरोला कांग्रेसियों ने पेट्रोल पंप पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य की बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
ब्लाक काँग्रेस अध्यक्ष किशन सिंह रावत ने बताया कि 11 जून को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर सम्पूर्ण प्रदेश में पेट्रोल, डीजल की कीमतों में हो रही बेहताशा बृद्धि व बेलगाम होती महंगाई के खिलाफ प्रदेश के सभी पेट्रोल पम्पों पर सांकेतिक धरना दिया जा रहा है, वही कांग्रेस के नगर अध्यक्ष जयेंद्र रावत व मोरी ब्लॉक अध्यक्ष राजपाल रावत व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पी0एल0 हिमानी ने बीजेपी की केंद्र व राज्य सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार पूरी तरह से विफ़ल है जनविरोधी हो चुकी है। उन्होंने भाजपा सरकार पर जनविरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के शासन काल मे बेरोजगारी अपने चरम पर पहुँच गयी है, महगांई बेलगाम हो चुकी है दैनिक उपयोग की वस्तुएं आम आदमी की पहुँच से दूर होती जा रही है। आये दिन पैट्रोल, डीजल की कीमतों में बृद्धि जारी है, जिससे आम आदमी की कमर टूट चुकी है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने को एकजुट संकल्पबद्ध हो जाएं।
इस मौके पर रेखा नोटियाल जोशी, अमित नोडियाल, जगदीश, जयपाल, धीरपाल सिंह, दीवान रावत आदि लोग शामिल रहे।