Header banner

नाली व सड़क की समस्या (drain and road problem) के शीघ्र समाधान का मेयर ने दिया आश्वासन

admin
anita 1 1

नाली व सड़क की समस्या (drain and road problem) के शीघ्र समाधान का मेयर ने दिया आश्वासन

मनसा देवी क्षेत्रवासियों ने महापौर से की मुलाकात

ऋषिकेश/मुख्यधारा

वार्ड संख्या 37 व 40 के लोगों ने महापौर अनिता ममगाई से नाली व सड़क निर्माण की मांग की। इस दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा पथ प्रकाश एवं सफाई व्यवस्था में सुधार पर मेयर का आभार भी जताया गया।

बुधवार की दोपहर पार्षद विजेंद्र मोघा के नेतृत्व में वार्ड संख्या 37 व चालीस के लोगों ने निगम कार्यालय में महापौर से मुलाकात कर उन्हें अवगत कराया कि क्षेत्र में सड़क व नालियों की स्थिति खराब होने की वजह से बारिश होते ही मोहल्ले में बीच रास्ते पर गड्ढों में गंदगी और पूरे रास्ते में कीचड़ भरा भर जाता है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।

यह भी पढें : उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में औषधीय गुणों से भरपूर एक स्वादिष्ट जंगली फल है ‘तिमला’ Timla

मोहल्लेवासियों का कहना था कि सड़क और नाली की बदतर स्थिति होने से रास्ते में कीचड़ भरा रहता है, जिससे निकलने में परेशानी हो रही है। कीचड़ से मच्छर उत्पन्न हो रहे हैं। क्षेत्रवासियों की तमाम बातें गौर से सुनने के प्रश्चात महापौर ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सड़क एवं नाली निर्माण कराकर समस्या का समाधान करा दिया जायेगा। इस दौरान बरसात को देखते हुए महापौर ने निगम अधिकारियों को क्षेत्र में फोगिंग के भी निर्देश दिए।महापौर से मिलने वालों में पुष्कर बंगवाल,मंडल उपाध्यक्ष अंकुर गुजराल एससी मोर्चा,मंडल महामंत्री आरती एससी मोर्चा,मुकेश जोशी,ललित मोहन बिजलवान, सुमन देवी , कविता राणा, माया , सुनीता कोठियाल, चंद्र देवी, सुनीता ,माया देवी, रेखा देवी,रीना जोशी,बाला ,सीमा वर्मा,सोहन ,रामेश्वर , सोनू , सुमन बिजवान ,श्रीमती कमला ,सुरेश चंद्र, अश्वनी कटारिया आदि शामिल थे।

यह भी पढें : दुखद : दर्दनाक सड़क हादसा (road accident), चिन्यालीसौड़ में गहरी खाई में गिरी कार, मां-बेटे की मौत, बड़ा भाई गंभीर घायल

Next Post

गुणवत्तापरक शिक्षा को टीचर्स ट्रेनिंग (teachers training) पर हो फोकसः डा. धनसिंह रावत

गुणवत्तापरक शिक्षा को टीचर्स ट्रेनिंग (teachers training) पर हो फोकसः डा. धनसिंह रावत एनसीईआरटी की 58वीं आम सभा में शिक्षा मंत्री ने रखे कई सुझाव कहा, राज्यों में डायट व एससीईआरटी का बने पृथक कैडर, मिलें संसाधन देहरादून/मुख्यधारा सूबे के […]
dhan 1 1

यह भी पढ़े