माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने से दुनिया भर में मचा हाहाकार, भारत में भी एयरपोर्ट, बैंकिंग समेत तमाम सेवाएं हुईं प्रभावित
मुख्यधारा डेस्क
माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने से भारत समेत दुनिया भर में हाहाकार मचा हुआ है। सर्वर में गड़बड़ी के चलते दुनियाभर के कई देशों में एयरलाइंस, अस्पताल, स्टॉक एक्सचेंज, रेल सेवा और ब्रॉडकास्ट सर्विस प्रभावित हुई है।
माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि उनके एक्सपर्ट्स तकनीकी खामी को दूर करने की कोशिश में जुटे हैं। भारत में दिल्ली, मुंबई ओर बेंगलुरु एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स तय समय से देरी से चल रही हैं। वहीं दिल्ली और हैदराबाद एयरपोर्ट में अब यात्रियों को मैनुअल टिकट जारी किया जा रहा है।
भारत की बैकिंग सेवाओं पर भी असर पड़ा है। भारत सरकार ने इन तकनीकी दिक्कतों के बाद माइक्रोसॉफ्ट से संपर्क किया है। कई देशों की सरकारों ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है।
साइबर सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म क्राउडस्ट्राइक में दिक्कत की वजह से सेवाएं प्रभावित हुई हैं। इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी एयरलाइंस का कहना है कि सर्वर में दिक्कत की वजह से विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं। एयरपोर्ट पर चेक इन और चेक आउट सिस्टम ठप हो गए हैं। बुकिंग सेवा भी प्रभावित हुई है।
इससे सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है। कई देशों में एयरलाइंस, अस्पताल, स्टॉक एक्सचेंज, रेल सेवा, ब्रॉडकास्ट सर्विस समेत कई तरह की इमरजेंसी सर्विस जो ऑनलाइन माध्यम से दी जाती हैं वो प्रभावित हुई हैं।
सिडनी, नीदरलैंड्स, दुबई, बर्लिन समेत कई जगहों पर हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं। तमाम बड़े शहरों में सैकड़ों यात्री एयरपोर्ट में मौजूद हैं और उन्हें उड़ान को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। इस आईटी संकट की वजह से टिकट बुकिंग और चेकिंग नहीं हो पा रही है। ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है, ऑस्ट्रेलिया की एबीसी न्यूज के प्रसारण पर असर पड़ा है।
वहीं ब्रिटेन में स्काई न्यूज का लाइव टेलीकास्ट बंद हो गया है। लंदन के स्टॉक एक्सचेंज, इजरायल के सेंट्रल बैंक पर भी असर पड़ा है। ब्रिटिश रेलवे और यूके की रेल सेवाओं पर भी माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई खामी का असर देखने को मिला है। पराग्वे एयरपोर्ट पर भी हवाई सेवा प्रभावित हुई है।
वहीं सिंगापुर एयरपोर्ट पर भी मैनुअल चेक इन और बुकिंग की शुरुआत कर दी गई है। इस पूरे संकट को लेकर माइक्रोसॉफ्ट ने अपना पहला बयान जारी किया है, जिसमें कहा है कि, हमारे स्पेशलिस्ट जल्द से जल्द हम समस्या को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं, और अधिक अपडेट जल्द देंगे।
बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के एज्योर क्लाउड और माइक्रोसॉफ्ट 365 सर्विसेज में परेशानी आई है।