सैन्यधाम का सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने किया निरीक्षण - Mukhyadhara

सैन्यधाम का सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने किया निरीक्षण

admin
s 1 8

सैन्यधाम का सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने किया निरीक्षण

देहरादून/मुख्यधारा

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को देहरादून के गुनियालगांव में निर्माण हो रहे उत्तराखंड के पंचम धाम सैन्यधाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैन्यधाम के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली।

s 2 3

सैनिक कल्याण मंत्री ने अधिकारियों को सैन्य धाम के निर्माण के संबंध में मौके पर उपस्थित अधिकारियों और कार्यदायी संस्था को तय समय सीमा के भीतर हर हाल में निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। मंत्री ने सैन्य धाम का तेजी से चल रहे निर्माण कार्य पर अधिकारियों की प्रशंसा भी की।

यह भी पढें : टला बड़ा हादसा: नदी के तेज बहाव में रोडवेज बस (Roadways Bus) पलटने से बची, जेसीबी ने सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला, देखें दहशत भरा वीडियो

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि देश की सुरक्षा में तैनात हर पांचवां सैनिक उत्तराखंड से है। देश को जब-जब जरूरत पड़ी उत्तराखंड के वीरों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि बलिदानी की कोई जाति या धर्म नहीं होता। उन्होंने बलिदानियों का सम्मान उनकी यादों को संजोए रखना हर नागरिक का कर्तव्य है। मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर सैनिक के प्रति अपनत्व और आत्मीयता का भाव रखते हैं। वह हर सैनिक की चिंता करते हैं। उन्हीं की परिकल्पना से आज सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है।

मंत्री ने कहा सैन्य धाम का मुख्य गेट देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम से बनाया जा रहा है। जोशी ने कहा, जैसे चारों धामों के दर्शन करने लोग आते हैं, उसी तरह सैन्य धाम को देखने भी आएंगे।

यह भी पढें : Twitter logo: एलन मस्क ने ट्विटर (Twitter) पर फिर किया बड़ा बदलाव, अब नीली चिड़िया हटाकर ‘X’ को बनाया नया लोगो

उन्होंने कहा सैन्य धाम में 1734 बलिदानियों के आंगन की पवित्र मिट्टी के साथ-साथ प्रदेश की 28प्रमुख नदियों से एकत्रित पवित्र जल भी अमर जवान ज्योति के मुख्य स्तंभ की आधारशिला में अर्पित किया गया। सैन्य धाम के माध्यम से उत्तराखंड के लोग ने अपने सैनिकों को अमर बना दिया है और ये सुनिश्चित किया है कि उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों के दिल और दिमाग में बनी रहे। यह पवित्र स्थान न केवल युद्धभूमि में वीरगति पाने वाले सैनिकों का सम्मान करता है बल्कि उनको भी सम्मान देता है। उन्होंने भोरोसा जताते हुए कहा दिसंबर माह तक सैन्य धाम जनता को समर्पित किया जायेगा।

इस अवसर पर निदेशक ब्रिगेडियर अमृतलाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढें : Chamoli accident: चमोली हादसे में हताहत लोगों के परिजनों से मिलकर भावुक हुए सीएम धामी, बोले- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

Next Post

सड़क परियोजनाओं (Road Projects) पर सकारात्मक सहमति के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने जताया केंद्र का आभार

सड़क परियोजनाओं (Road Projects) पर सकारात्मक सहमति के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने जताया केंद्र का आभार सीआईआरएफ के तहत 250 करोड़ रुपए की मंजूरी के साथ अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर स्वीकृति उत्साहजनक देहरादून/मुख्यधारा भाजपा ने केंद्रीय सड़क परिवहन […]
b 1 12

यह भी पढ़े