ब्रेकिंग: शक्तिशाली ‘बिपरजॉय (Bipperjoy)’ चंद घंटे बाद समुद्र तटों से टकराएगा, मचा सकता है बड़ी तबाही, रेस्क्यू की सभी टीमें अलर्ट, वीडियो
तूफान ने गुजरात की रोकी रफ्तार
मुख्यधारा डेस्क
महातूफान बिपरजॉय ने आज मानो गुजरात की रफ्तार रोक दी है। गुजरात के करीब 8 जिलों में जबरदस्त दहशत का माहौल है। राज्य में कई जिलों में बारिश और हवाओं के साथ घना मौसम हो गया है।
#WATCH | Gujarat: Porbandar witnesses rough sea conditions and strong winds under the influence of #CycloneBiporjoy pic.twitter.com/NbFXJW2SHQ
— ANI (@ANI) June 15, 2023
राजधानी अहमदाबाद में भी बारिश और हवाओं का दौर जारी है। सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी कम है। इसके साथ लोग न्यूज़ चैनलों और सोशल मीडिया के माध्यम से इस महातूफान की पल-पल की अपडेट भी ले रहे हैं। गुजरात के तटीय इलाकों की तरफ बढ़ रहा चक्रवात बिपरजॉय विकराल रूप ले रहा है। यह फिलहाल कच्छ से 180 किलोमीटर दूर है। शाम 4 से रात 8 बजे के बीच कच्छ के जखौ पोर्ट इस तूफान के पहुंचने की आशंका है। हवाओं की रफ्तार 125-135 किमी प्रति घंटे रफ्तार से चल रही है। यह तूफान कितना शक्तिशाली है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इसके चलते पेड़, छोटे मकान, मिट्टी और टिन के घरों को नुकसान हो सकता है। कच्छ और सौराष्ट्र के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है।
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इसका गंभीर असर देखने को मिल रहा है। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के तबाही मचाने की आशंका के बीच केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक सब अलर्ट हैं। गुजरात में एनडीआरएफ की 17 टीमें और एसडीआरएफ की 12 टीमें तैनात हैं। वहीं, नौसेना के 4 जहाज स्टैंडबाय में रखे गए हैं। इसके अलावा, एहतियात के तौर पर तट के पास रहने वाले 74,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
प्रशासन ने कुछ जिले में समुद्र के किनारे से सटे 10 किमी तक करीब 120 गांवों से लोगों को स्थानांतरित कर दिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बिपरजॉय के जखाऊ बंदरगाह के पास बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में टकराने की उम्मीद है, जिसमें अधिकतम हवा की गति 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात और महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों पर महातूफान का खौफ है। ये 9 राज्य लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और राजस्थान (पश्चिमी) हैं। बिपरजॉय जब गुजरात के तट से टकराएगा तो उस वक्त 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रप्तार से हवा चलने का अनुमान है। इंडियन कोस्ट गार्ड के जवान लोगों को अलर्ट कर रहे हैं। समुद्र तटों को खाली करा दिया गया। गुजरात के 8 जिलों में चक्रवाती तूफान को लेकर दहशत का माहौल है। हालांकि 2 दिनों से महाराष्ट्र, गुजरात का मौसम भी बदला हुआ है। मौसम देखकर साफ अंदेशा लगाया जा सकता है कि कोई बड़ा महातूफान गुजरात की ओर तेजी की और आगे बढ़ रहा है। गुजरात राज्य के अधिकांश जिलों में खौफनाक रूप लिए हुए तेज हवाएं के साथ बारिश जैसा माहौल मौसम में अंधकार छाया हुआ है। इसके साथ पोरबंदर, कच्छ और भुज समुद्री क्षेत्रों में ऊंची लहरें डरा रही हैं।
चक्रवाती तूफान को लेकर गुजरात से लेकर केंद्र सरकार अलर्ट, कई ट्रेनों का संचालन रद
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समीक्षा बैठक के लिए स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल चक्रवात बिपरजॉय के असर पर गांधीनगर से नजर रख रहे हैं। बता दें कि चक्रवात पर केंद्र से लेकर राज्य सरकारें तक सभी पैनी नजर बनाए हुए हैं। तेज हवाओं और तूफान के ट्रेनों के चलने पर अनहोनी घटना हो सकती है, इसी को ध्यान में रखते हुए वेस्टर्न रेलवे ने पश्चिम रेलवे द्वारा 15 जून को पूरी तरह रद की गई ट्रेनों की जानकारी दी। वहीं, इससे पहले डब्ल्यूआर ने सात और ट्रेनों को रद्द करने बात कही थी। इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन संचालन के मद्देनजर तीन अन्य ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट और चार अन्य सेवाओं को शॉर्ट-ऑर्गिनेट किया गया। रेलवे के मुताबिक , अब तक 76 ट्रेनें रद्द की गई हैं और 36 ट्रेनें शॉर्ट-टर्मिनेटेड व 31 शॉर्ट-ऑरजिनेट किया गया है। बिपरजॉय तूफान को लेकर इस वक्त राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक अलर्ट मोड पर है।
देश के गृहमंत्री, रक्षा मंत्री, तीनों सेना प्रमुख, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, गुजरात के मुख्यमंत्री और आपदा प्रबंधन से जुड़ा हर कर्मचारी और मौसम विभाग सबकी नजर इस वक्त सिर्फ बिपरजॉय तूफान पर है। बता दें कि मई 2021 में ‘ताउते’ चक्रवात के बाद दो साल के भीतर राज्य में आने वाला यह दूसरा चक्रवात होगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, चक्रवात ‘बिपरजॉय’ गुरुवार शाम को ‘बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान’ के रूप में जखाऊ बंदरगाह के पास पहुंचेगा और इस दौरान 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। पाकिस्तान में भी तूफान से तबाही की आशंका है। तूफान गुजरात से सटे पाकिस्तान के केटी बंदर और कराची से आज ही टकराएगा। बिपरजॉय तूफान का असर राजस्थान पर भी होने वाला है। यह 17 जून को राजस्थान पहुंच सकता है।