Header banner

केरल में आयोजित Vega 2023 के प्रदर्शनी हाल का मंत्री गणेश जोशी ने किया निरीक्षण

admin
k 1

केरल में आयोजित वेगा 2023 (Vega 2023) के प्रदर्शनी हाल का मंत्री गणेश जोशी ने किया निरीक्षण

केरल/देहरादून, मुख्यधारा

केरल दौरे के दूसरे दिन कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को केरल के तिरुवनन्तपुरम में कृषि विभाग, केरल द्वारा आयोजित वेगा 2023 के प्रदर्शनी हाल का निरीक्षण किया। जहां पर देश के विभिन्न राज्यों के 200 से अधिक लगाए गए थे। जिसमे उत्तराखंड से भी कृषि विभाग के अधीन उत्तराखंड जैविक उत्पाद परिषद द्वारा भी स्टाल लगाया गया था।

k 2

इस अवसर पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने केरल सरकार में पशुपालन और डेयरी मंत्री जे चिनचुरानी से भी भेंट की और उन्हें सगन्ध द्वारा निर्मित उत्पादों का स्मृति चिन्ह भेंट किया और उन्हें उत्तराखंड आने का आमंत्रित भी किया।

यह भी पढ़े : D.El.Ed. entrance exam: उत्तराखंड में डीएलएड (D.El.Ed.) प्रवेश परीक्षा 20 मई को, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने विभिन्न राज्यों के स्टॉलों के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि यहाँ पर आकर उत्तर से दक्षिण पूर्व से पश्चिम सभी राज्यों के विभिन्न उत्पादों को देखने का मौक़ा मिला और समझने का अवसर मिला। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मुझे यहां आने का मौका मिला है क्योंकि आज ब्रांडिंग पैकेजिंग और मार्केटिंग का जमाना है। उन्होंने कहा आज हमारे किसान भाई अच्छी पैकेजिंग कर अपने उत्पाद को बाजार में ला रहे हैं आज किसानों को उनके उत्पाद का सही दाम मिल रहा है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा आज हम ऑर्गेनिक की ओर बढ़ रहे हैं इसलिए हमें ऑर्गेनिक की ओर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़े :दर्दनाक हादसा: पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल मोटरमार्ग (Kaljikhal motorway) पर वाहन खाई में गिरा, एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत

इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने आयोजकों को कार्यक्रम के आयोजन की बधाई दी और कहा उत्तराखंड के उत्पादों के स्टॉल भी लगाए गए हैं। उन्होंने कहा उत्तराखंड सरकार एक संकल्प के साथ कार्य कर रही है जब हमारा राज्य 25 वर्ष का होगा तो हम ऑर्गेनिक और मिलेट्स में अपने उत्पाद को दोगुना करेंगे। इस दिशा में प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है।

यह भी पढ़े :Graphic Era में विथ संगम का आयोजन

इस अवसर पर उत्तराखंड जैविक उत्पाद परिषद के एमडी विनय कुमार भी उपस्थित रहे।

Next Post

4.98 लाख की लागत से महापौर Anita Mamgai ने सड़क का किया शिलान्यास

4.98 लाख की लागत से महापौर अनिता ममगाई (Anita Mamgai) ने सड़क का किया शिलान्यास विकास का दिलाया भरोसा, जनता की सुनी समस्याएं ऋषिकेश/मुख्यधारा नगर निगम महापौर अनिता ममगई ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण सड़कों के निर्माण के जरिए नगर निगम […]
rishikesh 1 2

यह भी पढ़े