Header banner

जानिए केंद्रीय मंत्री निशंक के इस्तीफे पर क्या बोले पूर्व सीएम हरदा…

admin
FB IMG 1625908437118

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक यूं तो कट्टर राजनीतिक प्रतिद्वंदी है, किंतु हाल ही में मोदी मंत्रिमंडल में शामिल रहे केंद्रीय शिक्षा मंत्री के पद से निशंक के इस्तीफा देने के बाद हरीश रावत को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। उन्हें ऐसा लगा, जैसे उन्हीं से कोई पद छीना गया हो।

आइए हरीश रावत ही के शब्दों में पढ़ते हैं कि उन्हें निशंक के इस्तीफे के बाद कैसा महसूस हुआ और वे उत्तराखंड के लिहाज से इसे किस प्रकार देखते हैं:-

FB IMG 1625909850759

राजनीति में पद आते हैं और पद छिनते भी हैं। मगर कुछ लोगों से पद का छिन जाना, गहरी व्यथा देता है। Dr.Ramesh Pokhriyal Nishank जी, राज्य के भूतपूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री पद सुशोभित कर चुके, एक ऐसे व्यक्ति हैं जो ग्रामीण परिवेश से, एकदम सामान्य पर्वतीय घर से निकलकर देश के मानव संसाधन मंत्री बने। जब वो मानव संसाधन मंत्री बने तब भी मुझे बेहद प्रसन्नता हुई और मैंने अपनी खुशी जाहिर की। क्योंकि #उत्तराखंड छोटा राज्य है, अब हमारे लिए राष्ट्रीय राजनीति को प्रभावित करने वाले गोविंद बल्लभ पंत देना संभव नहीं है, न हेमवती नंदन बहुगुणा और नारायण दत्त तिवारी देना संभव है। मगर श्री निशंक जी मानव संसाधन मंत्री बने, यह एक बड़ी उपलब्धि थी। हम राजनैतिक प्रतिद्वंदी हैं, मुझे हरिद्वार से बेदखल करने के लिए निशंक जी हमेशा प्रयासरत रहे। मगर जिस समय सामूहिक गौरव की बात आती है तो उस समय ये सब बातें व्यक्तिगत राग-द्वेष, झगड़े राजनैतिक प्रतिस्पर्धाएं गौण हो जाती हैं। जब श्री निशंक जी के इस्तीफे का समाचार आया तो मुझे ऐसा लगा जैसे किसी ने मुझसे कुछ छीन लिया हो। श्री निशंक स्वस्थ रहें और जब यहां तक उन्होंने अवसर बनाया है तो वो आगे भी अवसर बना सकने की क्षमता रखते हैं, इसका मुझे विश्वास है। वो जन्म से ब्राह्मण हैं इसलिए मैं आशीर्वाद तो नहीं दे सकता, मगर मैं इच्छा प्रकट कर सकता हूंँ कि ऐसा हो।

Next Post

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से की शिष्टाचार भेंट

नई दिल्ली/देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से राज्य के सर्वांगीण विकास में अमूल्य सहयोग […]
CM meet education minister dharmendra pradhan

यह भी पढ़े