Header banner

पुरोला में दो वर्षों से बंद पड़े Petrol pump का विधायक दुर्गेश्वर लाल ने किया उदघाटन

admin
purola 3

पुरोला में दो वर्षों से बंद पड़े पेट्रोल पंप (Petrol pump) का विधायक दुर्गेश्वर लाल ने किया उदघाटन

पेट्रोल पंप के संचालन से वाहन मालिकों व क्षेत्रवासियों को मिली बड़ी राहत

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला

पुरोला में दो वर्षों से बंद पड़े पेट्रोल पंप को पुनः संचालित करने को लेकर विधायक दुर्गेश्वर लाल ने उद्घाटन कर शुरुवात की। पुरोला,मोरी सहित त्यूणी-आराकोट तक के लोगों के लिए महत्वपूर्ण पुरोला-नौगांव मोटर मार्ग पर बना यह पेट्रोल पंप के बंद होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लोगों को 20 किमी नौगांव पेट्रोल पंप में डीज़ल व पेट्रोल के लिए जाना पड़ रहा था जिससे समय की बर्बादी के साथ साथ आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा था।

यह भी पढ़े : झटका : EMI देने वाले ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा ज्यादा बोझ, आरबीआई ने एक बार फिर बढ़ाए रेपो रेट

उद्घाटन में आये क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि पेट्रोल पंप के संचालन में कई वर्षों से सुचारू रूप से संचालन न होने को लेकर क्षेत्रीय लोगों की शिकायत थी। लेकिन पिछले दो वर्षों से पंप बिल्कुल ही बंद पड़ा था। जिससे लोगों को बड़ी समस्यास्यों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने पेट्रोल पंप संचालको को शुभकामनाएं देते हुए पेट्रोल पंप के सुचारू रूप से संचालित करने की अपील की।

यह भी पढ़े : Earthquake : तुर्की-सीरिया में विनाशकारी भूकंप के बाद मासूम भाई-बहन की आई मार्मिक तस्वीर, अब तक 8000 लोगों की गई जान, सैकड़ों लोग अभी भी दबे हैं मलबे में

पेट्रोल पंप संचालक विनोद हिमानी ने कहा कि यह आराकोट से लेकर पुरोला तक के क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ा महत्वपूर्ण है इसको देखते हुए हमने लंबे समय से पंप को संचालन की कोशिश की इससे लोगों को उचित दरों में पेट्रोल व डीज़ल हर समय उपलब्ध रहेगा यही हमारी प्राथमिकता रहेगी। कार्यक्रम में विधायक दुर्गेश्वर लाल सहित पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पीएल हिमानी, मनमोहन चौहान,जयवीर हिमानी,सुनील भंडारी,पवन नौटियाल,नवीन गैरोला,लोकेंद्र कंडियाल,बलदेव रावत, ओमप्रकाश नौडियाल,शांति हिमानी,बिजेंद्र नेगी आदि लोग उपस्थित रहे।

Next Post

उत्तराखंड: दो माह के भीतर शुरू हो जाएगी नैनी-सैनी हवाई सेवा (Naini-Saini Air Service) : जावलकर

उत्तराखंड: दो माह के भीतर शुरू हो जाएगी नैनी-सैनी हवाई सेवा (Naini-Saini Air Service) : जावलकर नैनी सैनी एयरपोर्ट एवं पिथौरागढ़ स्थित बेस चिकित्सालय भवन का मुख्य सचिव संधू ने किया स्थलीय निरीक्षण पिथौरागढ़/मुख्यधारा प्रदेश के मुख्य सचिव एसएस संधु […]
h 1

यह भी पढ़े