चमोली की तीनों विधानसभा में बनाए गए मॉडल बूथ - Mukhyadhara

चमोली की तीनों विधानसभा में बनाए गए मॉडल बूथ

admin
c 1 23

 चमोली की तीनों विधानसभा में बनाए गए मॉडल बूथ

चमोली / मुख्यधारा

लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए चमोली जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 17 मतदेय स्थलों को आदर्श मतदेय स्थल (मॉडल बूथ) बनाया जा रहा है। इन बूथों पर मतदाताओं के लिए घर जैसा माहौल देने का प्रयास किया जाएगा। मॉडल बूथों पर खान-पान और बैठने की समुचित व्यवस्था के साथ ही दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए मतदान की अलग से व्यवस्था रहेगी। मतदाताओं को सुखद अहसास के लिए मॉडल बूथों को अच्छे से सजाया गया है। मॉडल बूथों में महिला, युवा एवं दिव्यांग मैनेज बूथ और यूनिक बूथ शामिल है। महिला प्रबंधन वाले बूथों पर सभी महिला कार्मिक, दिव्यांग प्रबंधन बूथ पर दिव्यांग और युवा बूथ पर सभी युवा कार्मिक तैनात रहेंगे।
c 1 22
जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में जीआईसी गोपेश्वर, जीआईसी नारायणबगड तथा जीआईसी कर्णप्रयाग को महिला प्रंबधन बूथ बनाया गया है। जबकि प्राथमिक विद्यालय कुण्ड गोपेश्वर, शहीद भवानी दत्त इन्टर कालेज चेपड़ों थराली और जीआईसी गौचर में दिव्यांग प्रबंधन बूथ बनाया गया हैं। आदर्श प्राथमिक विद्यालय पोखरी, प्राथमिक विद्यालय बड़गुना और चंडिका देवी इंटर कालेज मैखुरा को युवा प्रबंधन बूथ बनाया गया है। जबकि प्राथमिक विद्यालय परसारी और डुमक यूनिक बूथ रहेंगे। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय अल्कापुरी, आदर्श प्राथमिक विद्यालय गोपेश्वर गांव, प्राथमिक विद्यालय ल्वाणी, प्राथमिक विद्यालय देवाल, जीआईसी गौचर और  जीआईसी गैरसैंण को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है।
Next Post

उत्तराखंड में 2009 के इतिहास की होगी पुनरावृत्ति : Rajiv Maharshi

उत्तराखंड में 2009 के इतिहास की होगी पुनरावृत्ति : राजीव महर्षि (Rajiv Maharshi) देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर राजीव महर्षि ने आज दावा किया कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता वर्ष 2009 के इतिहास को […]
IMG 20240402 WA0018

यह भी पढ़े