विभिन्न वार्डों के लिए नव निर्माण का प्लान तैयार: Anita Mamgai - Mukhyadhara

विभिन्न वार्डों के लिए नव निर्माण का प्लान तैयार: Anita Mamgai

admin
anita 1 3

विभिन्न वार्डों के लिए नव निर्माण का प्लान तैयार: अनिता ममगाई (Anita Mamgai)

  • उपलब्धता व प्राथमिकता के आधार पर कराये जा रहे हैं निर्माण कार्य : मेयर
  • मीरा नगर में भ्रमण कर महापौर अनिता ममगाई ने दो नालियों की घोषणा की

ऋषिकेश/मुख्यधारा

मीरा नगर में भरी धूप के बीच महापौर ने क्षेत्र भ्रमण किया। इस दौरान क्षैत्रीय समस्याओं का उनके द्वारा संज्ञान लिया गया। मौके पर जल निकासी की अधिकांंश लोगों द्वारा समस्या बताये जाने पर तत्काल प्रभाव से उन्होंने दो नालियों के शीघ्र निर्माण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

anita 2 2

यह भी पढें :ब्रेकिंग: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) का निर्माण मार्च 2024 तक होगा पूरा, डाटकाली के निकट एलीवेटेड रोड के निर्माण व टनल का CM Dhami ने किया निरीक्षण

शहर में मौसम का मिजाज भले ही नरम गरम हो रखा है लेकिन वार्ड भ्रमण एवं त्वरित गति से समस्याओं के निस्तारण के लिए नगर निगम महापौर द्वारा चलाया गया कार्यक्रम लगातार जारी है।इसी कार्यक्रम के तहत महापौर ने मीरा नगर का रूख किया और क्षेत्रवासियों के साथ सीधा संवाद कायम करते हुए सड़क, नाली, पानी व सफाई व्यवस्था के लिए किए जाने वाले उपायों पर चर्चा की।

anita 3 1

यह भी पढें :दु:खद: आकाशीय बिजली गिरने से डुंडा ब्लॉक में सैकड़ों भेड़ बकरियों की मौत, लाखों का नुकसान, देखें हृदय विदारक वीडियो (Hundreds of sheep and goats died in Dunda block)

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने क्षेत्र में तीव्र गति से विकास कार्य कराए जाने की घोषणा की।महापौर ने कहा कि मीरा नगर क्षेत्र में सारी मूलभूत सुविधाओं का लाभ जनता को दिया जा रहा। जो समस्याएं सामने आ भी रही हैं उन्हें दूर करने का हर संभव प्रयत्न किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय पार्षद  के साथ बैठककर क्षेत्र में विकास कार्यों एवं नव निर्माण को लेकर प्लान बनाया जाएगा। उपलब्धता तथा प्राथमिकता के आधार पर नाली, सड़क, पेयजल व पथ प्रकाश की व्यवस्था कराई जाएगी।

इस दौरान पार्षद सुंदरी कंडवाल ,सुरेंद्र ,सुमन, अनिता प्रधान, निखिल बर्थ्वाल, धन बहादुर, माया घने, मीनू बसंते,पूनम,ऋषि पाल रीकाबरी, सोना,कमला देवी, शीतल छेत्री, सरस्वती, सीता देवी, रेखा रावत,पुष्पा छेत्री, आदि मौजूद रहे।

यह भी पढें :ब्रेकिंग: चमोली की जि.पं. सदस्य ममता देवी व उनके पति शांति लाल ने थामा बीजेपी का दामन

Next Post

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (Sri Guru Ram Rai University) में सांस्कृतिक सप्ताह का आयोजन

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (Sri Guru Ram Rai University) में सांस्कृतिक सप्ताह का आयोजन देहरादून/मुख्यधारा श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में 27 से 31 मार्च तक सांस्कृतिक सप्ताह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। सांस्कृतिक सप्ताह में विद्यार्थियों […]
IMG 20230327 WA0110

यह भी पढ़े