Header banner

क्रिकेट: पहले वनडे (ODI) में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को हराकर जीत से की शुरुआत, तीन मैचों की सीरीज में मेजबान 1-0 से आगे

admin
IMG 20221125 WA0004

पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को हराकर जीत से की शुरुआत, तीन मैचों की सीरीज में मेजबान 1-0 से आगे

मुख्यधारा डेस्क 

न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में तीन मैचों की सीरीज में पहले वनडे (ODI) में टीम इंडिया की शुरुआत हार से हुई। ‌
न्यूजीलैंड ने भारतीय क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हरा दिया।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 306 रन बनाए।

भारत की ओर से तीन बल्लेबाजों कप्तान शिखर धवन (72), शुभमन गिल (50) और श्रेयस अय्यर (80) ने हाफ सेंचुरी जमाई। जवाब में न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 100 रन के भीतर ही तीन विकेट खो दिए थे। इसके बाद विलियमसन और लैथम ने भारत के हाथों से मैच छीन लिया। टॉम लैथम ने नाबाद 145 रनों की पारी खेली, जिसमें 19 चौके और पांच छक्के शामिल थे।

वहीं केन विलियमसन 98 बॉल पर 94 रन बनाकर नाबाद रहे। विलियमसन ने सात चौके और एक छक्का लगाया।

विलियमसन और टॉम लैथम के बीच 221 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। इसके चलते कीवी टीम ने 17 बॉल शेष रहते ही मैच जीत लिया। टॉम लैथम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टीम इंडिया की गेंदबाजी असरदार नहीं रही। तेज गेंदबाजों ने शुरुआत में 3 विकेट जरूर चटकाए, लेकिन मिडिल आर्डर में भारतीय गेंदबाजों को कोई सफलता नहीं मिली।

ऑकलैंड की ड्रॉप इन पिच पर भारतीय गेंदबाज महंगे हुए। सभी ने भर-भर के रन लुटाए। कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं था, जिसने 50 से कम रन खर्च किए हों। सबसे खर्चीले अर्शदीप रहे। उन्होंने 8.1 ओवर में 68 रन दिए।

Next Post

Uttarakhand : मुख्य सचिव ने दिए 25, 30 एसडीएम के पद सृजन कर शीघ्र भर्ती करने के निर्देश। तहसीलदार व नायब तहसीलदार के पदों को भी भरा जाएगा

Uttarakhand : मुख्य सचिव ने दिए 25, 30 एसडीएम के पद सृजन कर शीघ्र भर्ती करने के निर्देश। तहसीलदार व नायब तहसीलदार के पदों को भी भरा जाएगा देहरादून/मुख्यधारा मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने शुक्रवार को सचिवालय में राजस्व […]
secretariat uttarakhand dehradun

यह भी पढ़े