Header banner

निर्धारित समय के बाद रात्रि में शटर के नीचे से शराब बेचने का वीडियो वायरल

admin
11 1
देहरादून/मुख्यधारा´
देहरादून का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जहां निर्धारित समय के बाद शराब की एक बंद दुकान से पुलिसकर्मी की मौजूदगी में शटर उठाकर शराब बेचे जाते हुए देखा जा रहा है। वीडियो देख आम जनमानस की ओर से कई सवाल उठाए जा रहे हैं।
https://youtube.com/shorts/knQJLn0GqGk?feature=share
मामला गत रात्रि नौ बजे से बाद का है। वर्तमान में प्रदेश में रात्रि नौ बजे तक ही शराब की दुकानें खोलने की अनुमति है, किंतु बीती रात्रि नौ बजे के बाद दर्शनी गेट स्थित अंग्रेजी शराब की बंद दुकान का शटर उठाकर शराब बेचे जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस दुकान का लाइसेंस श्रवण कुमार के नाम पर है।
उपरोक्त वीडियो में एक दिलचस्प बात यह दिखाई दे रही है कि शराब की दुकान के बगल में एक पुलिसकर्मी भी खड़ा है और वह सिर हिलाते हुए दुकानदार को कुछ इशारा करता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिसकर्मी के सिर हिलाते ही एक व्यक्ति शराब की दुकान पर जा रहा है और शटर के नीचे से शराब ले रहा है। इसके अलावा कुछ अन्य लोग भी शराब की बंद दुकान के नीचे से शराब खरीद रहे हैं।
सवाल यह है कि गाइडलाइन के नियमों की अनदेखी करते हुए टाइम ओवर होने के बावजूद क्या इस तरह बंद दुकान के नीचे शटर उठाकर शराब बेची जा सकती है?
बहरहाल, अब देखना यह होगा कि क्या वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और आबकारी अधिकारी इस मामले का संज्ञान ले पाते हैं या नहीं!

 

Next Post

बड़ी खबर : मिलावटखोरों को नहीं करने दिया जाएगा लोगों की जिन्दगी से खिलवाड़। मुख्य सचिव ने फूड टेस्टिंग लैब बढ़ाने के दिए निर्देश

खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए चलाया अभियान : सन्धु मुख्य सचिव ने ली खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के सम्बन्ध में बैठक देहरादून/मुख्यधारा    मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. सन्धु ने मंगलवार को सचिवालय में खाद्य पदार्थों में […]
ss sandhu

यह भी पढ़े