वीडियो : मंत्री जी की हड़कान की गूंज... - Mukhyadhara

वीडियो : मंत्री जी की हड़कान की गूंज…

admin
maharaj 5

देहरादून/मुख्यधारा

गत दिवस से कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का चिकित्सकों को नसीहत देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ऐसे में अन्य अस्पतालों में तैनात चिकित्सकों की वह वीडियो देख जहां घिघ्घी बंधी हुई है, वहीं विपक्ष वाले मंत्री जी के वीडियो को सियासत से जोड़ते हुए स्वयं अपनी सियासत पर खाद-पानी डालने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

दरअसल गत दिवस कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज पौड़ी भ्रमण पर थे, जहां उनके कई कार्यक्रम थे। इसी कड़ी में वे संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में ऑक्सीजन प्लांट, अल्ट्रासाउंड मशीन व पैथोलॉजी लैब के उद्घाटन करने पहुंचे। कार्यक्रम ठीक चल रहा था कि मंत्री ने चिकित्सकों को पूछ दिया कि यहां हाजिरी रजिस्टर कितने हैं? इस पर उन्हें जवाब मिला कि चार रजिस्टर हैं। मंत्री जी ने इतना सुना कि उनका पारा चढ़ गया और वहां मौजूद चिकित्सकों व कर्मचारियों को जमकर हड़कान लगाई। मंत्री ने कहा कि चार रजिस्टर रखने का क्या कारण हैं? उन्होंने कहा कि ये रजिस्टर इसलिए रखे गए हैं, क्योंकि अनुपस्थित होने के बावजूद उक्त कर्मचारी की हाजिरी लगाई जा सके।

अस्पताल का प्रभारी कौन है। मैं इसे कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा। अस्पताल में मरीज इलाज के लिए आता है और आप नदारद रहते हैं। सरकार इसलिए आपको इसलिए वेतन देती है कि यहां कोई नहीं रहे। कोरोनाकाल में बीमार लोग आ रहे हैं, वे कहीं नहीं जा सकते। आप लोगों के थोड़ी भी मानवता नहीं है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड इसलिए बनाया गया था कि यहां डॉक्टर नदारद रहें। ये आखिरी चेतावनी दे रहा हूं। उत्तराखंड या उत्तर प्रदेश कहीं भी जाएंगे, ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मामले की जांच कर चिकित्सकों पर कार्यवाही की जाए।
हालांकि विपक्षी इसे सियासत से जोड़ रहे हैं, किंतु राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि देर आए दुरुस्त आए की तर्ज पर यदि मंत्री सतपाल महाराज ने चिकित्सकों की खामियों को देखते हुए उन्हें सख्त नसीहत दी है तो जाहिर है कि इसका असर अन्य चिकित्सालयों में भी देखने को मिलेगा। हालांकि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बहुत कम समय बचा है, किंतु मंत्री जी की हड़कान की गूंज जनहित में बहुत दूर तक सुनाई देती है तो इसमें बुराई क्या है भला…!

 

यह भी पढें : सावधान! कहीं आप भी तो नहीं ले रहे मिलावटी सामान। चमोली जिले में खाद्य पदार्थो के तीन नमूने जांच में फेल

 

यह भी पढें : सभी विभागों को असंगठित श्रेत्र के मजदूरों का डाटा शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश

 

यह भी पढें : CM धामी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर श्रद्धासुमन की अर्पित

 

यह भी पढें : महाराज ने करोडों रुपए की विकास योजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

Next Post

उत्तराखण्ड को बनाएंगे आध्यात्मिक राजधानी व आर्थिक रूप से मजबूत : धामी

हरिद्वार में आस्था पथ वाटिका को सन्त शिरोमणि स्वामी वामदेव के नाम से जाना जाऐगा हरिद्वार/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को आस्था पथ, हरिद्वार में ब्रह्मलीन वीतराग सन्त शिरोमणि स्वामी वामदेव महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया तथा […]
CM Photo 04 dt. 26 September 2021

यह भी पढ़े