UPI ATM launch: बिना एटीएम कार्ड के अब यूपीआई से भी निकाल सकेंगे पैसे, यह है सहज और सरल तरीका
मुख्यधारा डेस्क
डिजिटल लेनदेन करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। अब देशवासी यूपीआई से भी पैसे निकाल सकेंगे। देश में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए कई बैंक भी ग्राहकों को कई तरह की सुविधा दे रही है। इसमें ग्राहक बड़ी आसानी से यूपीआई के जरिये एटीएम से कैश निकाल सकते हैं।
आज से पहले एटीएम से कैश निकालने के लिए हमें डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ती थी।
वहीं, यूपीआई एटीएम में हम बिना डेबिट कार्ड (Debit Card) के भी एटीएम से कैश निकाल सकते हैं। यह एक सहज और सुरक्षित तरीका है एटीएम के जरिये कैश निकालने की। भारत का पहला UPI ATM लॉन्च हो चुका है। इस सुविधा की मदद से अब बिना डेबिट कार्ड के ATM से पैसा निकाल पाएंगे। बस आपको UPI से QR कोड स्कैन करना होगा। अभी UPI ATM को मुंबई में चल रहे ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में दिखाया गया। धीरे-धीरे इन मशीनों को देशभर में लगाया जाएगा।
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने UPI ATM डेवलप किया है। इससे एक बार में 10,000 रुपए निकाले जा सकते हैं। स्मार्टफोन के बिना QR कोड स्कैन नहीं किया जा सकता। इसलिए जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है, वो इस ATM का यूज नहीं कर पाएंगे।
बता दें कि कई बैंक भी ग्राहकों को यूपीआई-एटीएम की सुविधा दे रहे हैं। यूपीआई-एटीएम को लेकर एनपीसी ने कहा कि यह बैंकिंग सुविधा को ग्राहकों तक आसानी से पहुंचाने में काफी मदद करता है। इस सुविधा के जरिये ग्राहक बिना किसी कार्ड के कहीं भी यूपीआई की मदद से कैश निकाल सकते हैं।