Header banner

सीएम धामी के उत्तराखंड में कई जगहों के नाम बदले जाने पर हरीश रावत ने कहा- मुद्दे से भटकाने की कोशिश, तो अखिलेश बोले, इसे उत्तर प्रदेश-2 बना दो

admin
ss

सीएम धामी के उत्तराखंड में कई जगहों के नाम बदले जाने पर हरीश रावत ने कहा- मुद्दे से भटकाने की कोशिश, तो अखिलेश बोले, इसे उत्तर प्रदेश-2 बना दो

मुख्यधारा डेस्क

उत्तर प्रदेश के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दो दिन पहले ईद पर 31 मार्च को प्रदेश के चार जनपदों में कई नाम बदल दिए थे। उत्तराखंड में जगहों के नाम बदलने पर विवाद खड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री धामी के इस फैसले का विपक्ष ने विरोध जताया है।

s 1 1

‌उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जनपद में स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि जनभावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप ये नामकरण किए जा रहे हैं। इससे लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें : वनाग्नि प्रबन्धन/नियंत्रण को लेकर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

सीएम धामी ने अपने एक्स हैंडल पर इस लिस्ट को भी पोस्ट किया है। उत्तराखंड कांग्रेस ने नाम बदलने के इस फैसले पर धामी सरकार को आड़े हाथों लिया । कांग्रेस का औआरोप है कि इस वक्त मुद्दा नाम बदलने का नहीं,बल्कि महंगाई बेरोजगारी और अवैध खनन का है। लेकिन राज्य सरकार इस तरह के फैसले को लेकर जनता का ध्यान भटकाना चाहती है।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि नाम बदलने से विकास नहीं होता, सरकार को नाम बदलने के बजाय विकास पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। उन्होंने कहा सरकार का नाम बदलने के पीछे क्या उद्देश्य है यह जनता को समझाएं। हरीश रावत ने आरोप लगाया कि प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी,पलायन और भ्रष्टाचार चरम पर है। लेकिन सरकार गांव और जगह का नाम बदलकर इसे ध्यान भटकने की कोशिश कर रही है।

वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार पर नाम बदलने के फैसलों को लेकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का नाम उत्तर प्रदेश-2 कर दीजिए।

यह भी पढ़ें : सहकारिता विभाग को मिले आधा दर्जन सहायक निबंधक

उन्होंने यह भी कहा कि यूपी का नाम उत्तराखंड से जोड़ दिया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार जनपद में औरंगजेबपुर का शिवाजी नगर, गाजीवाली का आर्य नगर, चांदपुर का ज्योतिबा फुले नगर, मोहम्मदपुर जट का मोहनपुर जट, खानपुर कुर्सली का अंबेडकर नगर, इंदरीशपुर का नंदपुर, खानपुर का श्री कृष्णपुर, अकबरपुर फाजलपुर का नाम विजयनगर किया गया है।

इसके अलावा देहरादून में मियांवाला का रामजी वाला, पीरवाला का केसरी नगर, चांदपुर खुर्द का पृथ्वीराज नगर, अब्दुल्ला नगर का नाम दक्ष नगर किया गया। जनपद नैनीताल में नवाबी रोड का अटल मार्ग, पनचक्की से आईटीआई मार्ग का नाम गुरु गोवलकर मार्ग किया गया। कुछ इसी तरह उधमसिंह नगर में नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम बदलकर कौशल्या पुरी कर दिया गया है।

वहीं उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि नाम बदलने की जो घोषणा की गई है, वह यहां की जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए की गई है।

यह भी पढ़ें : PMGSY के तहत उत्तराखण्ड को मिली 293.75 करोड़ की धनराशि, 9 नए पुलों को भी मिली मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए

मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए विभाग वित्तीय वर्ष के प्रस्ताव एवं वार्षिक कार्ययोजना करें तैयार-सीएस मा0 मंत्रिमण्डल के प्रस्ताव ससमय भेजे जाएं चारधाम यात्रा की समस्त व्यवस्थाओं हेतु अलग-अलग […]
a 1

यह भी पढ़े