Header banner

उत्तराखंड : अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari murder case) का आज एक साल, सड़कों पर उतरे लोग

admin
a 1 9

उत्तराखंड : अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari murder case) का आज एक साल, सड़कों पर उतरे लोग

हत्यारों को सजा न होने पर उत्तराखंड में फिर लोगों का फूटा गुस्सा, शाम को निकाला जाएगा कैंडल मार्च

देहरादून/मुख्यधारा

ठीक एक साल पहले 18 सितंबर साल 2022 को उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद पूरे राज्य में आक्रोश फैल गया था।
इस हत्याकांड के विरोध में पूरे उत्तराखंड में कई महीनों तक लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और हत्यारों को फांसी देने की मांग की गई थी।

19 वर्षीय अंकिता भंडारी हत्याकांड उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश भर में सुर्खियों में रहा। इसके साथ इस हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड में सियासत भी खूब गरमाई रही। विधानसभा में भी यह मामला विपक्ष ने खूब जोर-शोर से उठाया। आज अंकित भंडारी हत्याकांड को एक साल पूरे हो गए हैं।

इस मौके पर सोशल मीडिया पर बेटी के हत्यारे को अभी तक सजा न होने पर लोगों का गुस्सा एक बार फिर फूट पड़ा है। इसके साथ देहरादून के रायपुर में अंकिता हत्याकांड को लेकर लोगों ने दुकान बंद करके सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।

यह भी पढें : एशिया कप फाइनल : श्रीलंका की शर्मनाक हार (Sri Lanka’s shameful defeat), 50 रनों पर हुई ऑलआउट, टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए जीता मैच

वहीं दूसरी ओर राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड पर आज शाम करीब 6 बजे अंकिता भंडारी हत्याकांड की पहली बरसी पर कैंडल जुलूस निकाला जाएगा।

उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड केश हाई कोर्ट में जोर-शोर से उठाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष नेगी इस कैंडल मार्च का नेतृत्व करेंगे। वहीं दूसरी ओर अंकित की हत्या को 1 साल पूरा होने पर पिता वीरेंद्र भंडारी ने उत्तराखंड सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।

‌वीरेंद्र भंडारी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक साल पूरा होने के बाद भी मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में नहीं चलाया गया। एक माह में 3 दिन कोर्ट में बयानों को दर्ज किया जाता है।

वीरेंद्र भंडारी ने अंकिता की पहली बरसी पर पूरे मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने और मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की। बता दें कि पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक की रहने वाली अंकिता भंडारी भोगपुर के वंनत्रा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी।

यह भी पढें :कम्प्यूटर ऑन व्हील वाहन (computer on wheels vehicle) का सीएम धामी ने किया फ्लैग ऑफ

आरोप है कि रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने 18 सितंबर 2022 की रात को अंकिता भंडारी की गंगा में धक्का देकर हत्या कर दी थी। इस मामले में रिसॉर्ट के दो और कर्मचारी अंकित व सौरभ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि हत्या के बाद तीनों ने ही अंकिता भंडारी के परिजनों को गुमराह करने के लिए राजस्व पुलिस को उसकी गुमशुदगी की तहरीर दी थी। हालांकि जब ये मामला तीन दिन बार 21 सितंबर को रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर किया गया तो सच सामने आया और पुलिस ने पुलकित आर्य की निशानदेही पर अंकिता भंडारी की लाश चीला नहर से बारमद की।

आरोप है कि पुलकित आर्य काफी दिनों से अंकिता भंडारी पर दबाव बना रहा था कि वो वनंत्रा रिसॉर्ट में आने वाले ग्राहकों को स्पेशल सर्विस दे, जिसके लिए अंकिता भंडारी ने साफ इंकार कर दिया था और इसीलिए वो नौकरी छोड़ने वाली थी। जिससे पुलकित आर्य काफी डर गया था। उसे डर था कि अंकिता भंडारी बाहर जाकर उसकी पोल खोल देगी।

यह भी पढें : गीत के जरिए पहाड़ों को दुखों से लड़ने की हिम्मत देने वाले लोक गायक हीरा सिंह राणा (Heera Singh Rana)

आरोप है कि इसीलिए पुलकित आर्य ने अंकिता भंडारी को चीला नहर में धक्का देकर मार दिया। इसमें अंकित व सौरभ ने भी उसका साथ दिया था। अभी तीनों जेल में हैं। इस मामले का ट्रायल कोर्ट में चल रहा है।

Next Post

सशक्त उत्तराखंड: दूरस्थ क्षेत्रों में कैंसर (cancer) का शीघ्र पता लगाने का कार्यक्रम

सशक्त उत्तराखंड: दूरस्थ क्षेत्रों में कैंसर (cancer) का शीघ्र पता लगाने का कार्यक्रम देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड के सुदूर पहाड़ी इलाकों में स्वास्थ्य सेवा के विभाजन को पाटने के एक उल्लेखनीय प्रयास में, “उप-हिमालयी क्षेत्र में ग्रामीण और दूरस्थ स्वास्थ्य देखभाल को […]
c 1 7

यह भी पढ़े