पेरिस ओलंपिक : खेलों के महाकुंभ ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी कल, 117 सदस्यीय भारतीय एथलीट पेरिस पहुंचे, 16 खेलों में 69 पदक स्पर्धाओं में लेंगे भाग - Mukhyadhara

पेरिस ओलंपिक : खेलों के महाकुंभ ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी कल, 117 सदस्यीय भारतीय एथलीट पेरिस पहुंचे, 16 खेलों में 69 पदक स्पर्धाओं में लेंगे भाग

admin
a 12

पेरिस ओलंपिक : खेलों के महाकुंभ ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी कल, 117 सदस्यीय भारतीय एथलीट पेरिस पहुंचे, 16 खेलों में 69 पदक स्पर्धाओं में लेंगे भाग

मुख्यधारा डेस्क

फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेलों का महाकुंभ ओलंपिक कल 26 जुलाई से शुरू हो रहा है। 16 दिनों तक चलने वाले ओलंपिक में दुनिया भर के खिलाड़ी अपने खेल का जौहर दिखाएंगे। यह तीसरी बार है जब पेरिस में इसका आयोजन किया जा रहा है। पहली बार 1900 में और दूसरी बार 1924 में भी यहां हुआ था और अब 100 साल बाद पेरिस इसकी मेजबानी कर रहा है।

भारत इस बार अपना 117 सदस्यीय एथलीट इसमें उतारने जा रहे है। भारतीय दल 25 जुलाई से पेरिस ओलंपिक में अपनी यात्रा शुरू करेगा, जिसमें 117 एथलीट 16 खेलों में 69 पदक स्पर्धाओं में भाग लेंगे। ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी 26 जुलाई को होनी है। लेकिन इवेंट की शुरुआत बुधवार को ही हो गई। अब गुरुवार को पहली बार भारतीय एथलीट मैदान पर नजर आएंगे। हालांकि यह मेडल मुकाबला नहीं होगा। मेडल के मुकाबले ओपनिंग सेरेमनी के बाद ही शुरू होंगे।

यह भी पढ़ें : सीडीएस जनरल अनिल चौहान से मिले सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, हल्द्वानी में सेना अस्पताल खोलने का किया अनुरोध

नीरज चोपड़ा की अगुआई में 29 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम फ्रांस में ओलंपिक के लिए जाने वाले दल का एक बड़ा हिस्सा होगी।

इसके अलावा 21 सदस्यीय निशानेबाजी दल भी होगा, जो पेरिस 2024 में किसी भी खेल के लिए भारत द्वारा भेजा गया दूसरा सबसे बड़ा दल होगा। यह भारत द्वारा ओलंपिक इतिहास में भेजा गया सबसे बड़ा निशानेबाजी दल है, इससे पहले टोक्यो 2020 ओलंपिक के दौरान 15 निशानेबाजों ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था। पेरिस 2024 के दौरान भारत जिन 16 खेलों में प्रतिस्पर्धा करेगा, जिनमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, घुड़सवारी, गोल्फ, हॉकी, जूडो, रोइंग, नौकायन, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन, कुश्ती और टेनिस शामिल हैं। ओलंपिक का समापन 11 अगस्त को होगा।

यह भी पढ़ें : सीएम धामी ने सचिवालय में नवगठित सेतु आयोग की कार्ययोजना का अवलोकन करते हुए दिये निर्देश

भारत 2020 टोक्यो ओलंपिक के अपने सात पदकों की संख्या को पार करना चाहेगा, जिसमें एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं। तीरंदाजी में दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय 25 जुलाई को रैंकिंग राउंड में भारत को पहला पदक दिला सकते हैं। इसके बाद 27 जुलाई को संदीप सिंह/एलावेनिल वालारिवन और अर्जुन बबुता/रमिता जिंदल की जोड़ियां मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में मैदान में उतरेंगी। पिस्टल स्पर्धाओं में मनु भाकर भी पदक की दावेदार होंगी। 6 अगस्त को नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो स्पर्धा के क्वालीफायर और 8 अगस्त को फाइनल में अपना दमखम दिखाएंगे। बैडमिंटन में पीवी सिंधु 27 जुलाई से 5 अगस्त तक भारत का नाम रोशन करेंगी। मीराबाई चानू 7 अगस्त को महिलाओं की 49 किग्रा वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में हिस्सा लेंगी। टोक्यो 2020 में कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना गोरगाहेन 27 जुलाई से शुरू होने वाली बॉक्सिंग स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। उनके साथ दो बार की विश्व चैंपियन निखत जरीन भी पदार्पण करेंगी।

पेरिस ओलंपिक का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18 पर उपलब्ध होगा जबकि लाइव स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : आम बजट महिला सशक्तिकरण के लिए साबित होगा मील का पत्थर : आशा नौटियाल

Next Post

मलिन बस्तियों के चिन्हीकरण की रिपोर्ट 15 दिनों में शासन को भेजेंगे सभी डीएम : मुख्य सचिव

मलिन बस्तियों के चिन्हीकरण की रिपोर्ट 15 दिनों में शासन को भेजेंगे सभी डीएम : मुख्य सचिव सीएस राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारियों से नगर निगमों के तहत कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों की आवासीय व्यवस्था की रिपोर्ट भी तलब की […]
r 7

यह भी पढ़े