Header banner

पप्पू कार्की (Pappu Karki) का जीवन संघर्ष प्रेरणा देती है

admin
p 1

पप्पू कार्की (Pappu Karki) का जीवन संघर्ष प्रेरणा देती है

h 1 7

डॉ० हरीश चन्द्र अन्डोला

पप्पू कार्की का मूल नाम प्रवेन्द्र कार्की था। उनका जन्म पिथौरागढ़ जनपद के सेलावन गांव में 30 जून 1984को हुआ था।उनके पिता का नाम किशन सिंह कार्की और माताजी का नाम कमला देवी है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा हीपा प्राइमरी विद्यालय में हुई। जूनियर हाईस्कूल प्रेमनगर तथा राजकीय हाईस्कूल भट्टी गांव से की। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण हाईस्कूल के बाद पढ़ाई छोड़ दी और दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करने लगे। वर्ष 2003 से 2006 तक उन्होंने दिल्ली में बहुत संघर्ष किया। अपनी आजीविका के लिये पहले पेट्रोल पंप और फिर एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करने लगे। फिर एक प्राइवेट बैक में चपरासी की नौकरी लगी। पप्पू कार्की की गीत संगीत में रुचि बचपन से ही थी।उन्होंने बहुत छोटी उम्र में पुराने लोकगीत गाने शुरू कर दिये थे।

यह भी पढें : उत्तराखंड की एक गुमनाम बुग्याल (Bugyal) स्वर्ग से भी ज्यादा खूबसूरत हैं

बताते हैं कि उन्होंने पांच साल की उम्र में ही गाना सीख लिया था। स्थानीय मेले-पर्वो, रामलीला और स्कूल के आयोजनों में भागीदारी करते रहे। उन्होंने अपना पहला गीत अपने गुरु कृष्ण सिंह कार्की की जुगलबंदी कर रामा कैसेट में फौज की नौकरी मा 1998 में रिकार्ड किया।  बाद में उनका संपर्क च्हिमाल कैसेटज् के चंदन भैसोडा से हुआ। उन्होंने अपनी कंपनी की दो एलबम हरियो रुमाल और मेघा में गीत गवाये फिर पप्पू कार्की हल्द्वानी आ गये। यहा माँ वैष्णो देवी प्रोडक्शनज् के संचालक विनोद जोशी ने इनके गीतों की दो एलबम जून जस बान य बालि उमर मा जारी की। इसी कंपनी की प्यारी रंजना में तीन गाने गाये।  बाद में वह रुद्रपुर आकर डाबर कंपनी में नौकरी करने लगे. यहां उनका संपर्क लोक गीत-संगीत को आमजन तक पहुंचाने में लगे चांदनी इंटरप्राइजेजज् के नरेन्द्र टोलिया से हुआ।

यह भी पढें : Hill Station Kausani: उत्तराखंड का ‘कौसानी’ पर्यटकों से हुआ गुलजार, सुकून और ताजगी का एहसास कराती हैं हरी-भरी वादियां

उन्होंने लोकगायक प्रह्लाद मेहरा के साथ मिलकर झम्म लाग्छी एलबम के लिये उनका एक गीत डीडीहाट की छमना छोरी रिकार्ड किया। इस गीत ने उन्हें नई पहचान दी। पप्पू कार्की को 2009 में मसूरी में सर्वश्रेष्ठ नवोदित कलाकार का पुरस्कार मिला। वर्ष 2017 में दिल्ली में यूका पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मुबई में2015 में गोपाल बाबू गोस्वामी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। लोकगायक पप्पू कार्की के बिना उत्तराखण्ड का कोई भी महोत्सव अधूरा होता था। हर महोत्सव में युवाओं से लेकर महिलाओं, बुजुर्गों की पहली प्रसंद पप्पू कार्की ही होते थे। पप्पू कार्की की 9 जून,2018 को असमय मौत हो गई थी।

यह भी पढें : निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बेटी की शादी सादे समारोह में की, जानिए कौन हैं केंद्रीय वित्त मंत्री के दामाद और क्या करते हैं

पप्पू कार्की के परिवार में उनकी मां, पत्नी कविता कार्की और बेटा दक्ष हैं। दक्ष भी अपने पिता की तरह छोटी उम्र से ही गीत गा रहा है। जिनसे दिल से जुड़ाव होता है और जिनके लिए दिल में प्यार होता है वो भुलाए नहीं भूलते। चाहे वो कहीं भी हो जी हां चाहे वो आसमान में एक तारा ही क्यों न बन गए हों। कुछ ऐसा ही आसीम प्रेम देखने को मिली बेरीनाग के स्कूल जीजीआईसी स्कूल में। जहां छात्राओं ने लोक गायक स्व. पप्पू को याद करते हुए उनके एक गीत की धुन पर कुमाऊनी प्रार्थना कीज्जो की आज से स्कूल में शुरू हो हुई। कुछ भी हो ये पप्पू कार्की के लिए आसीम प्रेम को दर्शाता है. ये एक गायक को स्कूल की यह बेहतरीन श्रद्धांजलि है. वो पप्पू ही थे जिन्होंने जिंदगी के इस ख़राब समय में भी लोकगीतों के लिए अपनी दीवानगी और सपने को नहीं मरने दिया। फिर उनके जुनून ने उत्तराखण्ड को अपने गीतों का दीवाना बनाया।

(लेखक वर्तमान में दून विश्वविद्यालय कार्यरतहैं)

Next Post

Miss world Competition: भारत 27 साल बाद फिर करेगा मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी, 130 से अधिक देशों की सुंदरियां लेंगी भाग

Miss world Competition: भारत 27 साल बाद फिर करेगा मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी, 130 से अधिक देशों की सुंदरियां लेंगी भाग मुख्यधारा डेस्क 27 साल बाद एक बार फिर भारत में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन होगा। ये प्रतियोगिता […]
miss 1

यह भी पढ़े