निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बेटी की शादी सादे समारोह में की, जानिए कौन हैं केंद्रीय वित्त मंत्री के दामाद और क्या करते हैं - Mukhyadhara

निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बेटी की शादी सादे समारोह में की, जानिए कौन हैं केंद्रीय वित्त मंत्री के दामाद और क्या करते हैं

admin
n 1 3

निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बेटी की शादी सादे समारोह में की, जानिए कौन हैं केंद्रीय वित्त मंत्री के दामाद और क्या करते हैं

संतों ने दिया आशीर्वाद

मुख्यधारा डेस्क

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अपनी बेटी परकला वांगमयी की शादी प्रतीक दोषी के साथ बेंगलुरु में बेहद ही सादगी के साथ हुई। इस विवाह समारोह में कोई भी वीआईपी हस्ती मौजूद नहीं थी।

n 2 2

विवाह की रस्में केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण के बंगलुरु स्थित घर पर ही हुई। शादी समारोह की तस्वीरें सामने आई है। जिसमें परिवार के लोग और दोस्त ही शामिल हुए।

वित्त मंत्री की बेटी की शादी ब्राह्मण परंपरा के अनुसार और उडुपी अदामारू मठ के संतों के आशीर्वाद के साथ संपन्न हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी में किसी नेता या वीआईपी गेस्ट को न्योता नहीं दिया गया था।

यह भी पढें : उत्तराखंड की एक गुमनाम बुग्याल (Bugyal) स्वर्ग से भी ज्यादा खूबसूरत हैं

सीतारमण के दामाद प्रतीक दोषी गुजरात के रहने वाले हैं। वे पीएमओ में ओएसडी हैं। परकला ने शादी में पिंक साड़ी और हरा ब्लाउज पहना, वहीं प्रतीक ने सफेद पंचा और शॉल पहनी। सीतारमण ने मोलकलमुरु साड़ी पहनी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीतारमण के दामाद प्रतीक प्रधानमंत्री मोदी के खास सहयोगी हैं।

n 3 2

वे पीएमओ ऑफिस में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी हैं। वे 2014 से ही पीएमओ में काम कर रहे हैं। उन्हें 2019 में ज्वांइट सेक्रेटरी की रैंक दी गई और ओएसडी बनाया गया। वे रिसर्च और स्ट्रैटजी का काम देखते हैं।

बता दें कि प्रतीक सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल से ग्रेजुएट हैं। जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उस समय प्रतीक उनके ऑफिस में रिसर्च असिस्टेंट थे।

वहीं वित्त मंत्री निर्मला की बेटी परकला वांगमयी मिंट लाउंज में फीचर राइटर हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंग्लिश डिपार्टमेंट से मास्टर्स डिग्री ली है। उन्होंने अमेरिका के नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के मेडिल स्कूल ऑफ जर्नलिज्म में भी पढ़ाई की है।

यह भी पढें : Hill Station Kausani: उत्तराखंड का ‘कौसानी’ पर्यटकों से हुआ गुलजार, सुकून और ताजगी का एहसास कराती हैं हरी-भरी वादियां

बता दें कि सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने वित्त मंत्री की बेटी की शादी का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वैदिक मंत्रोच्चार सुनाई दे रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वहीं पास में मौजूद नजर आ रही हैं। कुछ यूजर सादगी भरे शादी समारोह की तारीफ भी कर रहे हैं।

Next Post

कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी कार्यकर्ताओं को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने किया सम्मानित

कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी कार्यकर्ताओं को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने किया सम्मानित देहरादून/मुख्यधारा भारतीय जनता पार्टी द्वारा संचालित महा-जनसंपर्क अभियान के तहत मसूरी विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन देहरादून के कालिदास रोड स्थित सामुदायिक केंद्र में […]
d 1 5

यह भी पढ़े