Header banner

पौड़ी गढ़वाल के कोयलगांव संगलाकोटी क्षेत्र में गुलदार का आतंक। खौफ के साये में जीने को मजबूर ग्रामीण

admin
lepard

पौड़ी गढ़वाल। जनपद पौड़ी गढ़वाल के एकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत कई गांवों में गुलदार का आतंक बना हुआ है और लोग खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं।
जानकारी के अनुसार पौड़ी जनपद के एकेश्वर विकासखंड के कोयलगांव, हलुणी, संगलाकोटी, भैड़ गांव आदि कई गांवों के आस-पास करीब सप्ताह से गुलदार घूम रहा है। एक बार गुलदार हमला भी कर चुका है। बताया गया कि गुलदार इतना निडर है कि वह रात्रि को तो घूम ही रहा है, गांवों के समीप वह कई बार दिन में भी दिखाई दे रहा है।
बताते चलें कि पिछले दो तीन महीनों में ही प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गुलदार ने कई लोगों को मौत के घाट उतारा है, ऐसे में इस क्षेत्र में ग्रामीण गुलदार के खौफ से डरे व सहमे हुए हैं। उन्हें अपने रोजमर्रा के कामकाज निपटाने के लिए भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पशुओं को चुगाने या फिर चारापत्ती लाने के दौरान उन्हें बड़ी समस्या आ रही है।

IMG 20200818 WA0009
क्षेत्रवासियों ने वन विभाग से मांग की है कि बरसात के समय फैली हुई झाडिय़ों को कटाया जाए, जिससे किसी अनहोनी की आशंका को कम किया जा सके। साथ ही वन विभाग की टीम को क्षेत्र में निगरानी रखने की मांग भी की गई है, ताकि ग्रामीणों को गुलदार के खौफ से निजात दिलाई जा सके।
यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो किसी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता।
बहरहाल, अनेक क्षेत्रों के दु:खद परिणामों पर गौर फरमाने के बाद अब देखना यह है कि संबंधित जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी क्षेत्र की इस बड़ी समस्या का समाधान कब तक कर पाते हैं!

Next Post

चाइना बॉर्डर पर स्थित गांवों के असली प्रहरियों की उपेक्षा कर रही है सरकार

चीन बार्डर पर स्थित गांव में घायल हुई महिला को आईटीबीपी ने पहुंचाया मुनस्यारी स्वास्थ्य केंद्र हीरा सिंह चिराल पिथौरागढ़। बीस बरस के उत्तराखंड में सीमांत एवं अन्य दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आज भी मूलभूत समस्याओं को लेकर […]
IMG 20200822 WA0021

यह भी पढ़े