Header banner

सियासत : क्रिकेटर Rishabh Pant के हादसे में गड्ढे को लेकर सीएम धामी के बयान पर हरीश रावत ने साधा निशाना

admin
pant

सियासत : क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हादसे में गड्ढे को लेकर सीएम धामी के बयान पर हरीश रावत ने साधा निशाना

देहरादून/मुख्यधारा

टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत हादसे के बाद देहरादून स्थित मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट है। अस्पताल में उनका हालचाल लेने के लिए राजनीति और उनके परिचितों की भीड़ लगी हुई है।

रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मैक्स हॉस्पिटल में ऋषभ पंत का हाल लेने पहुंचे थे। इस दौरान ऋषभ पंत ने सीएम धामी से कहा कि सड़क पर गड्ढा आने की वजह से उनका एक्सीडेंट हुआ।

यह भी पढ़े : याचिकाओं पर हुई सुनवाई : केंद्र सरकार की ‘नोटबंदी (demonetisation)’ के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने सही ठहराया, 5 जजों की बेंच ने सुनाया फैसला

ऋषभ पंत से मुलाकात के बाद अस्पताल के बाहर आए सीएम धामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि सड़क पर छोटा गड्ढा आने की वजह से यह एक्सीडेंट हुआ है।

सीएम धामी की यह बात पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के गले नहीं उतरी। हरीश रावत ने धामी सरकार पर गड्ढे को लेकर हमला किया। ‌हरीश रावत ने कहा कि हमारी सरकार में सड़कें चकाचक हुआ करती थी। ऋषभ पंत के हादसे को लेकर उत्तराखंड में सियासत भी शुरू हो गई है।

वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए ऋषभ पंत को आईसीयू से प्राइवेट रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। वह तेजी से रिकवर हो रहे हैं।

यह भी पढ़े : कार्रवाई : यहां अवैध पातन करने पर लगा 7 लाख का जुर्माना। DFO ने दिये संयुक्त कुमिंग टीम कठित करने के निर्देश

यह भी चर्चा है कि उनके पैर के लिगामेंट ट्रीटमेंट के लिए बीसीसीआई उन्हें विदेश भेजने का फैसला भी ले सकती है।

ऋषभ पंत शुक्रवार तड़के दिल्ली से रुड़की जाते वक्त दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हादसे का शिकार हुए थे। नींद की झपकी आने और रोड पर गड्डे के कारण उनकी कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराई थी और फिर उसमें आग की लपटें उठने लगी थी। इस हादसे में पंत बाल-बाल बच गए थे।

वहीं सोमवार को डीडीसीए निदेशक श्याम शर्मा ने बताया कि पंत अभी ठीक हैं और उनके चेहरे की चोटों, कटे हुए घावों और खरोंच को ठीक करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाई गई है।

Covid 19- कोरोना के संक्रमण से बचा सकती है वैक्सीन की बूस्टर डोज

पंत के दाहिने घुटने और टखने की चोट के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा, जहां तक घुटने के लिगामेंट और टखने की चोट का सवाल है, जब दर्द कम हो जाएगा, तब बीसीसीआई इस पर फैसला करेगा कि आगे क्या करना है।

ऋषभ पंत के परिवार का कहना है कि लगातार विजिटर्स के कारण ऋषभ ठीक तरह से रेस्ट नहीं कर पा रहे हैं। हॉस्पिटल की मेडिकल टीम का भी यही कहना है कि ऋषभ को जल्दी रिकवर होने के लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर आराम की जरूरत है लेकिन लगातार विजिटर्स उनसे मिलने आ रहे हैं।

यह भी पढ़े : पुष्कर सिंह धामी ने बनियावाला में Subhash Chandra Bose Hostel का किया लोकार्पण

स्टाफ का कहना है कि फिलहाल लोगों को उनसे मिलना अवाइड करना चाहिए।

बता दें कि देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में ऋषभ से मिलने के लिए कई हाई प्रोफाइल लोग लगातार आ रहे हैं, इनमें राजनीति से जुड़े लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है।

Next Post

सौगात : मुख्यमंत्री Dhami ने जीजीआईसी कौलागढ़ के नव निर्मित भवन का किया लोकार्पण

सौगात : मुख्यमंत्री Dhami ने जीजीआईसी कौलागढ़ के नव निर्मित भवन का किया लोकार्पण स्कूलों में स्मार्टशाला टी.वी. डिवाइस तथा स्पोकन इंग्लिश कार्यक्रम का भी किया गया शुभारम्भ। जी.जी.आई.सी कौलागढ़ का नाम पूर्व विधायक श्री हरंबंस कपूर के नाम पर […]
puskar 1

यह भी पढ़े