उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (Uttarakhand Global Investors Summit 2023) की तैयारियों को ससमय पूर्ण करने पर एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी समेत विभागीय अधिकारियों को किया सम्मानित - Mukhyadhara

उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (Uttarakhand Global Investors Summit 2023) की तैयारियों को ससमय पूर्ण करने पर एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी समेत विभागीय अधिकारियों को किया सम्मानित

admin
g 1 5

उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (Uttarakhand Global Investors Summit 2023) की तैयारियों को ससमय पूर्ण करने पर एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी समेत विभागीय अधिकारियों को किया सम्मानित

देहरादून/मुख्यधारा

कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधान सभा स्थित सभागार कक्ष में विभागीय अधिकारियों को उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की तैयारियों को ससमय पूर्ण करने पर प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

g 1 6

मंत्री ने कहा कि हमारे पास कम समय में इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को पूर्ण करने की चुनौती थी परन्तु विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की बेहतर कार्यकुशलता के कारण इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी का कार्य समय पर हो पाया। मंत्री ने कहा कि निवेशकों के एमओयू साझा करना, एमओयू की ग्राउन्डिंग का कार्य तथा शहर के सौन्दर्यीकरण के विभिन्न कार्यों को विभाग के अधिकारियों द्वारा ससमय ही पूर्ण कर लिया गया।

यह भी पढें : Uttarakhand: सूबे के विद्यालयों में स्थापित होंगे बुक बैंक : डॉ. धनसिंह रावत (Dr. Dhansingh Rawat)

मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों के संबंध में किये गये कार्यों के प्रति आज आमजन के मन में एक भावना यही है कि अधिकारियों ने दिनरात कार्य कर समिट में अपना बहुमुल्य योगदान दिया है।

मंत्री ने कहा कि यदि हम किसी लापरवाही के लिए अधिकारियों को सुधार हेतु निर्देशित कर सकते हैं तो भी अच्छा कार्य करने पर उन्हें सम्मानित भी किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी जी-20 के सफल आयोजन हेतु भी अधिकारियों को सम्मानित किया गया था। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड श्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में आये इसके लिए विभाग के अधिकारी इसी मनोयोग से कार्य करेंगे।

यह भी पढें : Rajasthan: भाजपा (BJP) के केंद्रीय नेतृत्व ने राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम का किया एलान, भजनलाल शर्मा को सौंपी कमान, दो डिप्टी सीएम और स्पीकर भी बनाए गए

इस अवसर पर उपाध्यक्ष, एमडीडीए, बंशीधर तिवारी, सचिव, एमडीडीए, मोहन सिंह बर्निया तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

स्व. हरबंस कपूर की द्वितीय पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में नशा मुक्ति जागरूकता दौड़ को मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने दिखाई हरी झंडी

स्व. हरबंस कपूर की द्वितीय पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में नशा मुक्ति जागरूकता दौड़ को मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने दिखाई हरी झंडी देहरादून/मुख्यधारा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून स्थित अम्बेडकर स्टेडियम कौलागढ़ में हरबंस कपूर चैरिटेबल […]
g 1 7

यह भी पढ़े