Rajasthan: भाजपा (BJP) के केंद्रीय नेतृत्व ने राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम का किया एलान, भजनलाल शर्मा को सौंपी कमान, दो डिप्टी सीएम और स्पीकर भी बनाए गए - Mukhyadhara

Rajasthan: भाजपा (BJP) के केंद्रीय नेतृत्व ने राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम का किया एलान, भजनलाल शर्मा को सौंपी कमान, दो डिप्टी सीएम और स्पीकर भी बनाए गए

admin
r 1 6

Rajasthan: भाजपा (BJP) के केंद्रीय नेतृत्व ने राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम का किया एलान, भजनलाल शर्मा को सौंपी कमान, दो डिप्टी सीएम और स्पीकर भी बनाए गए

मुख्यधारा डेस्क

आखिरकार राजस्थान में चुनाव नतीजे के 9 दिन बाद मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। राजस्थान में भी भाजपा ने चौंकाते हुए नया ब्राह्मण चेहरे भजन लाल शर्मा पर मुहर लगा दी है। दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा डिप्टी सीएम होंगे। वासुदेव देवनानी स्पीकर होंगे। जयपुर की सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया है।

यह भी पढें : मुख्यमंत्री धामी (Dhami) ने किया विकास पुस्तिका सशक्त नेतृत्व, समृद्ध उत्तराखण्ड का विमोचन

प्रदेश कार्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में भाजपा हाईकमान द्वारा तय किए गए नाम का एलान लान किया गया और उस नाम पर सभी की सहमति बन गई। नए मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव वसुंधरा राजे ने ही रखा। भजनलाल शर्मा संघ पृष्ठभूमि से आते हैं। वे मूलत: भरतपुर के रहने वाले हैं। फिलहाल वे प्रदेश महामंत्री के पद पर भी थे। बीजेपी द्वारा राजस्थान में विधायक दल की मीटिंग ये फैसला हुआ है। इस मीटिंग में ही राज्य के अगले मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया गया। मध्य प्रदेश में बीजेपी ने मोहन यादव और छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय को सीएम बनाकर सभी को चौंका दिया। राजस्थान में चुनावी नतीजों के बाद नौ दिन बाद सीएम का नाम फाइनल हुआ है. भजनलाल शर्मा संगानेर विधायक से विधायक हैं और पहली बार विधायक बनकर अब राजस्थान के मुख्यमंत्री होंगे। भजन लाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले हैं। बाहरी होने के आरोप के बावजूद सांगानेर से बड़े अंतर से जीत दर्ज की। शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से हराया।

यह भी पढें : प्रान्तीय रक्षक दल के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (Pushkar Dhami) ने की ये 5 घोषणाएं

भजन लाल शर्मा को संघ और संगठन दोनों का करीबी माना जाता है। राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिए कई दावेदार थे । चार सांसद भी विधानसभा चुनाव जीते हैं और वह भी मुख्यमंत्री पद के लिए संभावित दावेदार थे । वसुंधरा राजे के अलावा दीया कुमारी, बालकनाथ, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, गजेंद्र शेखावत समेत कई दावेदार थे। राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम के चयन से पहले बीजेपी में लंबा मंथन चला।

यह भी पढें : औषधीय गुणों से भरपूर लोध (Lodha) असाध्य रोगों के लिए रामबाण औषधि

दरअसल, पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती वसुंधरा राजे को मनाना था। इसके लिए राजनाथ सिंह को पर्यवेक्षक बनाया गया। उनके साथ विनोद तावड़े और सरोज पांडेय को सह-पर्यवेक्षक बनाया गया. तीनों ही नेता आज जयपुर पहुंचे। शाम 4 बजे राजस्थान भाजपा कार्यालय में विधायक दल की बैठक हुई। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने भजनलाल शर्मा के नाम का एलान किया।

यह भी पढें : महाराज (Maharaj) ने की 7708.27 करोड़ की लागत की टिहरी झील रिंग रोड परियोजना की समीक्षा

Next Post

मुख्यमंत्रियों के चयन में समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने के लिए पीएम मोदी (PM Modi) का प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आभार जताया

मुख्यमंत्रियों के चयन में समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने के लिए पीएम मोदी (PM Modi) का प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आभार जताया देहरादून/मुख्यधारा भाजपा ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री चुने जाने पर संबंधित राज्यवासियों को […]
g 1 4

यह भी पढ़े