मानसून सत्र से पहले घमासान : असंसदीय शब्दों को हटाने के बाद संसद परिसर में धरने पर भी रोक, विपक्ष का चढ़ा और पारा (ruckus in parliament) - Mukhyadhara

मानसून सत्र से पहले घमासान : असंसदीय शब्दों को हटाने के बाद संसद परिसर में धरने पर भी रोक, विपक्ष का चढ़ा और पारा (ruckus in parliament)

admin
IMG 20220715 WA0038

नई दिल्ली। तीन दिन बाद यानी 18 जुलाई को संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। आमतौर पर सत्र के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच सियासी घमासान देखने को मिलता है, लेकिन इस बार पहले ही केंद्र सरकार और विपक्षी नेताओं के बीच जुबानी जंग (ruckus in parliament) शुरू हो गई है। मामले की शुरुआत बुधवार से हुई।

मानसून सत्र के लिए लोकसभा सचिवालय ने कुछ शब्दों और मुहावरे को कार्यवाही के दौरान हटाने के लिए लिस्ट जारी की। जारी की गई लिस्ट में कहा गया कि संसद में बहस के दौरान इनका इस्तेमाल गलत और असंसदीय माना जाएगा। इन शब्दों में जुमलाजीवी, बाल बुद्धि, भ्रष्ट, मगरमच्छ के आंसू, तानाशाही, निकम्मा, नौटंकी भी शामिल हैं। इसके बाद विपक्षी पार्टियों ने इस फैसले का विरोध जताना शुरू कर दिया।

विपक्ष की नाराजगी के बीच आज एक और राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी ने नया आदेश जारी कर दिया। इसमें कहा गया है कि संसद में किसी भी तरह के धरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सांसद किसी भी प्रदर्शन, धरना, हड़ताल, अनशन या किसी भी तरह के धार्मिक समारोह संसद भवन के परिसर में नहीं कर सकेंगे।

इससे पहले बुधवार को लोकसभा सचिवालय ने असंसदीय शब्दों की लिस्ट जारी की थी। इसके विरोध में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि जब वो भ्रष्टाचार करे, तो उसे भ्रष्ट नहीं, ‘मास्टरस्ट्रोक’ बोला जाए। 2 करोड़ रोजगार, किसानों की आय दोगुनी जैसे जुमले फेंके, तो उसे जुमलाजीवी नहीं, ‘थैंक यू’ बोला जाए। उन्होंने सवाल पूछा कि संसद में देश के अन्नदाताओं के लिए आंदोलनजीवी शब्द किसने प्रयोग किया था।

तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया, ‘आपका मतलब है कि मैं लोकसभा में खड़ी नहीं हो सकती और यह बात नहीं कर सकती कि कैसे एक अक्षम सरकार ने भारतीयों को धोखा दिया है, जिन्हें अपने पाखंड पर शर्म आनी चाहिए।

तृणमूल के डेरेक ओ’ब्रायन ने लोकसभा सचिवालय के इस फैसले को चुनौती दी है। उन्होंने कहा, ‘मैं इन शब्दों का इस्तेमाल करना जारी रखूंगा। विपक्ष के विरोध के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि किसी शब्द पर बैन नहीं लगाया गया है।

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग : हरेला पर स्कूलों में अवकाश घोषित। स्कूल प्रशासन को बच्चों के साथ हरेला मनाने वाली खींचनी पड़ेंगी पांच फोटो

 

यह भी पढें : … जब सीएम धामी के काफिले के आगे यहां गिर गया भारी-भरकम पेड़, टला बड़ा हादसा (Heavy tree fell in front of CM Dhami’s convoy)

 

यह भी पढें : अजब-गजब (transfer of dead teacher): मौत के चार साल बाद हुआ शिक्षक का ट्रांसफर! शिक्षा विभाग के अधिकारियों की घोर लापवाही हुई उजागर। मंत्री ने बैठाई जांच

 

यह भी पढें: Video:  यहां छुट्टी मनाने गए भारतीय परिवार को बहा ले गईं समुद्र की लहरें (Indian family was swept away by the waves of the sea), मस्ती पड़ी भारी

Next Post

अच्छी खबर : आईएएस सविन बंसल (IAS Savin Bansal) ने यूनाइटेड किंगडम में लहराया परचम। देश व उत्तराखंड का नाम किया रोशन

देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखण्ड सरकार में अपर सचिव पद पर तैनात आईएएस सविन बंसल (IAS Savin Bansal) ने यूनाइटेड किंगडम (UK) में समूचे देश एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है। सविन बंसल ने संयुक्त राष्ट् द्वारा आयोजित Climate Resilience Summit-2022 में […]
1657886999568

यह भी पढ़े