Header banner

पलटवार: बेटी पर लगाए गए आरोपों के बाद भड़कीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा, मैं कांग्रेस से कोर्ट में जवाब मांगूंगी

admin
IMG 20220723 WA0019

मुख्यधारा

कांग्रेस नेता ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की बेटी पर गोवा में अवैध लाइसेंस हर बार और रेस्टोरेंट चलाने के आरोप लगाए थे। यही नहीं कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार से स्मृति ईरानी बर्खास्त करने की मांग की।

कांग्रेस के लगाए गए इन आरोपों पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी केवल 18 साल की है। वह कॉलेज में फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है। कांग्रेस ने बेटी के चरित्र हनन और मेरी छवि खराब करने के लिए ये आरोप लगाए हैं। मैं कांग्रेस से कोर्ट में जवाब मांगूंगी। मेरा कसूर केवल इतना है कि मैने राहुल गांधी को अमेठी में हराया।

बता दें कि कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के परिवार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। गोवा में उनकी बेटी द्वारा चलाए जा रहे रेस्टोरेंट पर शराब परोसने के लिए फर्जी लाइसेंस जारी करवाने का आरोप लगा है और यह कोई ‘सूत्रों के हवाले से’ अथवा एजेंसियों द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध लेने के लिए लगाया गया आरोप नहीं है, बल्कि सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत प्राप्त जानकारी में खुलासा हुआ है।

उन्होंने दावा किया, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की बेटी ने अपने ‘सिली सोल्स कैफे एंड बार’ के लिए फर्जी दस्तावेज देकर ‘बार लाइसेंस’ जारी करवाए। कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की पुत्री गोवा में “गैरकानूनी बार” चला रही हैं।

मुख्य विपक्षी दल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह भी आग्रह किया कि वह केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री को बर्खास्त करें। स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की पुत्री की ओर से इन आरोपों को खारिज किया गया है।

केंद्रीय मंत्री की पुत्री के वकील कीरत नागरा ने एक बयान में कहा कि उनकी मुवक्किल सिली सोल्स नामक रेस्टोरेंट की न तो मालकिन हैं और न ही इसका संचालन करती हैं ।

Next Post

रचा इतिहास : गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj chopra) ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल, देश के पहले पुरुष खिलाड़ी बने  

मुख्यधारा भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj chopra) ने अमेरिका के यूजीन में 18वीं वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने 88.13 मीटर भाला फेंक कर यह मेडल हासिल किया। गोल्ड ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने जीता […]
IMG 20220724 WA0005

यह भी पढ़े