Investors Summit : इन्वेस्टर्स समिट में आज शामिल होंगे गृहमंत्री अमित शाह, पहले दिन 44 हजार करोड़ का करार होने से धामी सरकार उत्साहित - Mukhyadhara

Investors Summit : इन्वेस्टर्स समिट में आज शामिल होंगे गृहमंत्री अमित शाह, पहले दिन 44 हजार करोड़ का करार होने से धामी सरकार उत्साहित

admin
p 1 8

Investors Summit : इन्वेस्टर्स समिट में आज शामिल होंगे गृहमंत्री अमित शाह, पहले दिन 44 हजार करोड़ का करार होने से धामी सरकार उत्साहित

देहरादून/मुख्यधारा

देहरादून में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट का आज दूसरा दिन है। पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन किया था। आज समापन समारोह पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उपस्थित रहेंगे।

वैश्विक निवेशक सम्मेलन में आज पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन इंफ्रास्ट्रक्चर वन एवं सहयोग क्षेत्र उद्योग-स्टार्टअप आयुष व वेलनेस सहकारिता एवं खाद्य प्रसंस्करण विषय पर छह सत्र आयोजित किए जाएंगे।

p 2 7

वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दूसरे दिन पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन, इंफ्रास्ट्रक्चर, वन एवं सहयोग क्षेत्र, उद्योग-स्टार्टअप, आयुष व वेलनेस, सहकारिता एवं खाद्य प्रसंस्करण विषय पर छह सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद समापन सत्र होगा। इन सत्रों में इन क्षेत्र के विशेषज्ञ अपने विचार रखेंगे। दोपहर में समापन सत्र होगा।

यह भी पढें : Uttarakhand Global Investor Summit 2023 : मुख्यमंत्री आवास में समिट में आए इन्वेस्टर्स डेलीगेट के प्रतिनिधियों से की भेंट

इस सत्र का उद्घाटन संबोधन मुख्य सचिव एसएस संधू करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) का विशेष संबोधन होगा। उद्योगपति आशीष कुमार चौहान, पीरूज खंबाटा, डा जयदेव राजपाल, आकाश पांडेय, राकेश स्वामी के अलावा डेनमार्क के राजदूत भी सत्र को संबोधित करेंगे। वहीं वैश्विक निवेशक सम्मेलन के पहले दिन 44 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर सरकार ने निवेशकों के साथ करार किया है।

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रोड शो, प्रदेश में जिला स्तर पर मिनी रोड शो व विभागों के स्तर पर अब तक साढ़े तीन लाख करोड़ के निवेश पर एमओयू हस्ताक्षर किए गए। देहरादून के एफआरआई में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन के शुभारंभ पर कई बड़े उद्योगपतियों ने उत्तराखंड में निवेश का एलान किया।

वहीं प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी), रियल एस्टेट, हेल्थ केयर, उच्च शिक्षा, पर्यटन, फिल्म, आयुष, ऊर्जा क्षेत्र में निवेश प्रस्ताव पर एमओयू किए हैं। इसमें सरकार ने 44 हजार करोड़ के निवेश को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। निवेशक सम्मेलन के पहले दिन निवेशकों के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में 44 हजार करोड़ के निवेश पर एमओयू किया गया। इसके अलावा अडानी एंटरप्राइज के निदेशक प्रणव अदाणी ने 1700 करोड़ के निवेश का एलान किया।

उत्तराखंड में निवेश लगाने के लिए पीएम मोदी ने किया आह्वान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देहरादून में ‘उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट’ का उद्घाटन किया। उन्होंने 44000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की अधारशिला रखी। गौतम अडानी, नवीन जिंदल समेत कॉर्पोरेट जगत के तमाम दिग्गज इस समिट में शामिल हुए।

यह भी पढें : पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी का निधन, निर्वतमान मेयर अनिता ममगाई ने जताया शोक

तीन केंद्रीय मंत्री, 15 देशों के राजदूत भी उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट में शामिल हुए। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में आकर मन धन्य हो जाता है। कुछ वर्ष पहले जब मैं बाबा केदार के दर्शन के लिए निकला था, तो अचानक मेरे मुंह से निकला था कि 21वीं सदी का ये तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक है। मुझे खुशी है कि अपने उस कथन को मैं लगातार चरितार्थ होते हुए देख रहा हूं। पीएम मोदी ने कहा- अगर एक राष्ट्र के रूप में आज हम भारत को लेकर SWOT एनालिसिस करें तो हमारे चारों ओर आकांक्षाएं, आशा, आत्मविश्वास, नवाचार और अवसर ही दिखेंगे।

उन्होंने कहा कि आपको आज देश में नीति-संचालित शासन दिखेगा, आपको आज राजनीतिक स्थिरता के लिए देशवासियों का मजबूत आग्रह दिखेगा। आकांक्षी भारत आज अस्थिरता नहीं चाहता, वह आज स्थिर सरकार चाहता है। हाल में हुए विधानसभा चुनाव में हमने ये देखा है और उत्तराखंड के लोगों ने इसे पहले ही करके दिखाया है।

आज भारत को देखने के लिए भारतीयों और विदेशियों दोनों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम पूरे देश में थीम बेस्ड टूरिज्म सर्किट तैयार कर रहे हैं. कोशिश ये है कि भारत के नेचर और हेरिटेज दोनों से ही दुनिया को परिचित कराया जाए। इस अभियान में उत्तराखंड, टूरिज्म का एक सशक्त ब्रांड बनकर उभरने वाला है।

यह भी पढें : सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व मंत्री गणेश जोशी ने किया पुष्प चक्र अर्पित

पीएम मोदी ने कहा, हमारे देश में ऐसा माना जाता है कि भगवान सबकी जोड़ी बनाता है, फिर वो जोड़ियां अपनी (दांपत्य जीवन की) नई यात्रा शुरू करने के लिए विदेश क्यों जाती हैं। ‘Make in India’ की तरह एक मूवमेंट चलना चाहिए ‘Wed in India’. शादी हिंदुस्तान में करो। मैं तो चाहूंगा, आने वाले पांच साल में अपने परिवार की एक डेस्टिनेशन शादी उत्तराखंड में करिए।

उन्होंने कहा कि अगर एक साल में 5 हजार शादियां भी यहां होने लग जाएं तो एक नया इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा हो जाएगा और दुनिया की शादियां यहां होने लग जाएंगी। मेरा एक संकल्प है, आने वाले कुछ समय में इस देश में 2 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने के लिए मैंने ‘लखपति दीदी’ अभियान चलाया है। हाउस ऑफ हिमालय ब्रांड से 2 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने का काम तेजी से पूरा हो जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि चाहे कोरोना वैक्सीन हो या नीतियां, भारत ने हमेशा अपने सामर्थ्य पर भरोसा किया है। इसलिए भारत बड़ी अर्थव्यवस्थाओं से अलग ही खड़ा है।

यह भी पढें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ’उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023’ का किया उदघाटन

Next Post

अजब-गजब : इस कांग्रेस सांसद (Congress MP) ने छुपाया था इतना बड़ा खजाना, आयकर विभाग की छापेमारी में 300 करोड़ से अधिक नकदी देख खिसकी पैरों तले जमीन

अजब-गजब : इस कांग्रेस सांसद (Congress MP) ने छुपाया था इतना बड़ा खजाना, आयकर विभाग की छापेमारी में 300 करोड़ से अधिक नकदी देख खिसकी पैरों तले जमीन काला धन : कांग्रेस सांसद के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी […]
a 1 1

यह भी पढ़े